Advertisement

Australia Test squad for India Series: कंगारू टीम स्पिनरों के दम पर आएगी भारत, टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड घोषित

ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे पर फरवरी से मार्च के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. इसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दौरे का आगाज 9 फरवरी को नागपुर टेस्ट मैच के साथ होना है...

साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम. (Getty) साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम. (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

Australia Test squad for India Series: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला है. अनुभवी स्पिनर एडम जाम्पा को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह युवा प्लेयर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में जगह दी गई है.

मर्फी को फर्स्ट क्लास क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया-ए और प्रेसिडेंट इलेवन में शानदार प्रदर्शन करने के चलते टीम में जगह मिली है. मर्फी के साथ टीम में बतौर स्पिनर एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन और नाथन लियोन भी शामिल हैं.

Advertisement

कैमरन ग्रीन फिट होकर टीम में लौटे

कैमरन ग्रीन के मामले में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर है. उंगली में फ्रैक्चर के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर रहे ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत दौरे से पहले ठीक हो गए हैं. उन्हें भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. हाल ही में कप्तान पैट कमिंस ने ग्रीन को लेकर कहा था, 'ग्रीन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है जिससे तीन तेज गेंदबाजों को उतारने की सहूलियत मिल जाती है.'

पैट कमिंस ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद कहा था, 'यह बड़ी सीरीज (भारत के खिलाफ) है और हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं. एगर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और वह भारत जरूर जाएंगे. हमने उसे ट्रायल के लिए टीम में नहीं रखा था. भारत की विकेट अलग है और वहां ऐसे गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होते हैं.

Advertisement

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:

•    पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
•    दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
•    तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
•    चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
•    पहला वनडे - 17 मार्च (मुंबई)
•    दूसरा वनडे - 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
•    तीसरा वनडे - 22 मार्च (चेन्नई)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement