Advertisement

एशेज सीरीज: स्मिथ और ख्वाजा की पारियों से संभला ऑस्ट्रेलिया

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे.

स्टीव स्मिथ स्टीव स्मिथ
विश्व मोहन मिश्र
  • एडिलेड,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन शुरूआती झटकों के बाद जोरदार वापसी की. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे. पीटर हैंड्सकॉम्ब (36) और शॉन मार्श (20) नाबाद लौटे थे. इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और क्रैग ओवर्टन ने 1-1 विकेट झटके थे.

Advertisement

उस्मान ख्वाजा (53) ने ब्रिसबेन में लचर बल्लेबाजी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा जबकि कैमरन बैनक्रोफ्ट ने 10 और डेविड वॉर्नर ने 47 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 40 रन बनाए.

पहला दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा और 81 ओवरों का ही खेल हो सका. बारिश के कारण पहला सेशन सिर्फ 13.5 ओवरों का हुआ और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चाय के समय 33/0 था. चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया को दो झटके लगे और कैमरन बैनक्रॉफ्ट 10 रन बनाकर रन आउट हुए और डेविड वॉर्नर 47 रन बनाकर चलते बने.

51 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 138/2 था और एक बार फिर बारिश आने के कारण दूसरा सेशन वहीं समाप्त हो गया. डिनर के बाद आखिरी सेशन में 30 ओवरों का खेल हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने इस सत्र में दो विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा अर्धशतक लगाने के बाद 53 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब स्टीव स्मिथ 40 रन बनाकर आउट हो गए. पीटर हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श ने फिलहाल पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़ लिए हैं. कल जहां एक तरफ इंग्लैंड की नजरें ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑल आउट करने की होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया को यह उम्मीद होगी कि उनके बचे हुए बल्लेबाज स्कोर को 300 के पार ले जाएं.

स्मिथ गाबा में इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए गले की हड्डी बन गए थे, उन्होंने तब 141 रन की नाबाद पारी खेली थी. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को परेशान करने के तरीके अपनाने की कोशिश की और इस दौरान स्मिथ की स्टुअर्ट ब्रॉड से बहस भी हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement