Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं ये 5 खिलाड़ी

लेहमन के बाद पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व ओपनर जस्टिन लेंगर कोच की रेस में सबसे आगे हैं. जानते हैं ऐसे 5 नामों के बारे में जिसमें से कोई बन सकता है ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच...

डेरेन लेहमन छोड़ेंगे पद डेरेन लेहमन छोड़ेंगे पद
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

बॉल टेंपरिंग कांड के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच डेरेन लेहमन ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा देने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चौथा और अंतिम टेस्ट बतौर कोच लेहमन का आखिरी मैच होगा. लेकिन लेहमन के जाने के साथ ही विवादों में घिरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को नए कोच की तलाश भी शुरू करनी है.

लेहमन साल 2013 में कंगारू टीम के कोच बने थे और उन्हें साल 2019 तक इस पद पर रहना था. टेंपरिंग विवाद के बाद बीते दिन लेहमन ने रोते हुए टीम कोचिंग पद से इस्तीफा देने की बात कही थी. लेहमन के बाद पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व ओपनर जस्टिन लेंगर कोच की रेस में सबसे आगे हैं. जानते हैं ऐसे 5 नामों के बारे में जिसमें से कोई बन सकता है ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच...

Advertisement

जस्टिन लेंगर

लेहमन के बाद इस खिलाड़ियों के टीम के कोच का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 105 टेस्ट खेच चुके लेंगर पर्थ स्कॉर्चर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच रह चुके हैं. उन्हीं की कोचिंग में स्कॉर्चर्स टीम 3 बिग बैश खिताब जीत चुकी है. इसके अलावा लेहमन की गैर मौजूदगी में 2 बार लेंगर को राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने का मौका मिल चुका है.

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफलतम कप्तान रिकी पोंटिंग भी कोच पद की रेस में हैं. पोंटिंग के पास 8 साल तक टेस्ट टीम की कप्तानी का अनुभव तो है ही इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में पोंटिंग को लेंगर के साथ टीम के असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी भी दी गई थी.

Advertisement

पोंटिंग IPL टीम मुंबई इंडियंस के कोच भी रह चुके हैं और उनकी कोचिंग में टीम ने 2015 का खिताब भी जीता था. इस बार पोंटिंग को दिल्ली डेयरडेविल्स का कोच बनाया गया है और वह टीम के पहला बार खिताब दिलाने की कोशिश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: टेंपरिंग विवाद के बाद डेरेन लेहमन ने छोड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच का पद

जेसन गिलेस्पी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाद गिलेस्पी भी टीम के कोच बनाए जा सकते हैं. गिलेस्पी ने अपनी कोचिंग प्रतिभा को साबित भी किया है. गिलेस्पी के कोच रहते यॉर्कशायर ने 2014, 2015 में लगातार 2 बार काउंटी चैंपियनशिप का खिताब जीता था. फरवरी में उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स को बिग बैश लीग में जीत दिलाई थी. फिलहाल वो काउंटी क्रिकेट में ससेक्स को कोचिंग दे रहे हैं.

टॉम मूडी

साल 2001 में क्रिकेट से संन्यास के बाद टॉम मूडी अलग-अलग टीमों के कोच रह चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 76 वनडे और 8 टेस्ट खेल चुके मूडी की कोचिंग में ही श्रीलंका 2007 के विश्वकप की उपविजेता रही थी. इसके अलावा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने जब 2016 में खिताब जीता तो उस टीम के कोच टॉम मूडी ही थे. पोंटिंग, गिलेस्पी और लेंगर के इतर टीम के लिए मूडी एक बेहतर कोच साबित हो सकते हैं.

Advertisement

ट्रेवर बेलिस

एक ऐसा खिलाड़ी जो कभी भी ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं रहा. लेकिन फिलहाल बेलिस इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं. बेलिस को टॉम मूडी के बाद श्रीलंकाई टीम का कोच बनाया गया था इसके बाद 2015 में वह इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े. हालांकि 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट के साथ बेलिस का अनुबंध खत्म हो रहा है लेकिन अपने देश के टीम को कोचिंग देने के लिए वह पहले ही इस करार को खत्म कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement