Advertisement

भारत में टेस्ट सीरीज जीतना एवरेस्ट चढ़ने जैसा कठिन: कंगारू कोच

ऑस्ट्रेलिया के नए कोच जस्टिन लेंगर ने भारत में टेस्ट सीरीज जीतने की तुलना माउंट एवरेस्ट फतह करने से की.

जस्टिन लेंगर जस्टिन लेंगर
तरुण वर्मा
  • मेलबर्न,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के नए कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि उनकी टीम को तभी महान कहा जाएगा जब वह भारत में टेस्ट सीरीज जीत जाएगी. इसकी तुलना उन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह करने से की क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछली बार 2004 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी.

डेरेन लेहमन की जगह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बागडोर संभालने वाले लेंगर के सामने कई बड़े टूर्नामेंटों की चुनौती है, लेकिन उनके लिए भारतीय उपमहाद्वीप का दौरा सर्वोच्च चुनौती है.

Advertisement

लेंगर ने कहा, ‘हमें वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और दो एशेज (2019 में और 2021-22 में) में खेलना है. जब मैं इस बारे में सोचता हूं, तो नर्वस हो जाता हूं. कुछ बड़े टूर्नामेंट होने हैं.’

लेंगर ने कहा, ‘लेकिन अंतत: अगर मैं भविष्य की ओर देखूं तो तीन से चार साल में होने वाला भारतीय टेस्ट दौरा (2021) मेरी नजर में सर्वोच्च है. अगर हम भारत को भारत में हरा पाते हैं, तो ही फैसला कर पाएंगे कि हम महान टीम हैं या नहीं.’

'मैं कोहली जैसा क्यूं खाऊं जब उससे लंबे छक्के मार सकता हूं?'

लेंगर 2004 में एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई में भारत में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम के सदस्य थे और उनकी नजर में यह माउंट एवरेस्ट फतह करने की तरह था. लेंगर का मानना है कि भारत में जीत से भावनात्मक रूप से टूट चुकी राष्ट्रीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने करियर को देखूं तो माउंट एवरेस्ट जैसा लम्हा 2004 में आया था जब हमने अंतत: भारत को भारत में हराया था. हमें विदेशों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, हम तभी महान टीम बनेंगे जब हम विदेश और स्वदेश में जीतेंगे इसलिए ऐसा करना हमारा लक्ष्य होगा.’

लेंगर ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया जब इस साल भारत सहित कई अन्य टीमों की मेजबानी करेगा तो उन्हें पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उप कप्तान डेविड वॉर्नर की कमी खलेगी. इन दोनों के अलावा युवा टेस्ट सलामी बल्लेबाज केमरन बेनक्रॉफ्ट को हाल में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में उनकी भूमिका के लिए निलंबित किया गया है.

यह पूछने पर कि 2014 से ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट रनों में 37 प्रतिशत का योगदान देने वाले स्मिथ और वॉर्नर की गैरमौजूदगी की भरपाई के लिए उन्होंने क्या योजना बनाई तो लेंगर ने कहा, ‘उनके रन और अनुभव का विकल्प ढूंढना मुश्किल होगा.’

लेंगर ने कहा, ‘अगले 11 महीने में कुछ खिलाड़ियों के लिए यह मौका होगा जिसका उन्हें फायदा उठाना होगा. हमें और मजबूत बनाना होगा और टीम में गहराई प्रदान करनी होगी. बड़े टूर्नामेंटों के लिए वे बड़े खिलाड़ी हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement