Advertisement

कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफ, ऑस्ट्रेलिया ने टाला साउथ अफ्रीका दौरा

ऑस्ट्रेलियाई टीम का साउथ अफ्रीका दौरा टल गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार देर शाम इस बात की पुष्टि की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस महीने के अंत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाने वाली थी.

Australia proposed tour of South Africa has been postponed Australia proposed tour of South Africa has been postponed
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा टला
  • कोरोना के कारण टाला गया यह दौरा
  • कोरोना के नए स्ट्रेन से जूझ रहा साउथ अफ्रीका

ऑस्ट्रेलियाई टीम का आगामी साउथ अफ्रीका दौरा स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण टल गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार देर शाम इस बात की पुष्टि की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस महीने के अंत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाने वाली थी. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA)के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि वहां की यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है. दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 की दूसरी लहर और कोरोना के नए स्ट्रेन से जूझ रहा है.

Advertisement

हॉकले ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ व्यापक परामर्श के बाद यह स्पष्ट है कि इस समय वहां की यात्रा करना हमारे खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और समुदाय के लिए हितकर नहीं रहेगा. हम स्वीकार करते हैं कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने दौरे के सफल आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की है.

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि इस दौरान हमने स्पष्ट किया था कि सीए अतिरिक्त लागत और प्रयास करके सीरीज को सफल बनाने को तत्पर था.‌ इस फैसले को जल्दबाजी में नहीं लिया गया है और हम बेहद निराश हैं, विशेष रूप से इस समय जारी टेस्ट चैम्पियनशिप को देखते हुए. सीएसए के साथ हमारे अहम संबंध हैं और हम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद रखते हैं.

ऑस्ट्रेलिया इससे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-2 से हारी थी. अपने ही देश में बुरी तरह हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों पर साउथ अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था, लेकिन अब दौरे को टाल दिया गया है. ऐसे में उन्हें और तैयारियों का मौका मिल गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement