Advertisement

David Warner, IND vs AUS Test Series: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम खलेगी डेविड वॉर्नर की कमी, जानिए 3 वजह

IND vs AUS Test Series: साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. पहला मुकाबला 22-26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज में कंगारू टीम को अपने एक स्टार ओपनर की काफी कमी खलेगी. इस प्लेयर का नाम डेविड वॉर्नर, जिन्होंने इसी साल इंटरेनशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर.
aajtak.in
  • पर्थ,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

David Warner, IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम को इस साल 2024 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कंगारू टीम को अपने स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर की काफी कमी खलेगी. वॉर्नर ने इसी साल इंटरेनशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

Advertisement

वॉर्नर का आखिरी टूर्नामेंट जून में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 था. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंची थी. साथ ही उसे अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था.

10 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीती

इसके अलावा यह टेस्ट सीरीज मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है, क्योंकि यह टीम पिछले 10 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी.

इसके बाद लगातार 4 सीरीज (2017, 2018, 2020, 2023) में भारतीय टीम को जीत मिली ली. इसमें 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है. ऐसे में इस बार सीरीज में टीम को वॉर्नर की कमी जरूर खलेगी. आइए जानते हैं कैसे...

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलने का अनुभव

वॉर्नर जब रिटायर हुए तब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें प्लेयर थे. उन्होंने देश के लिए 112 टेस्ट खेले, जिसमें 44.6 के औसत से 8,786 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 26 शतक जमाए. वो कंगारू टीम के लिए कई सालों तक अहम बल्लेबाज रहे हैं. अपने आखिरी टेस्ट पारी में भी उन्होंने 57 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी.

उन्होंने अपने घर में कुल 58 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 57.85 के औसत से 5,438 रन बनाए. इस दौरान 20 शतक जमाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 335 रन रहा, जो उन्होंने एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. ऐसे में वॉर्नर घरेलू सीरीज में भारत के खिलाफ अहम प्लेयर साबित हो सकते थे.

टॉप बैटिंग ऑर्डर में स्मिथ भी पूरी तरह फ्लॉप

जब से वॉर्नर ने संन्यास लिया है, तब से स्टीव स्मिथ ही ओपनिंग में मोर्चा संभाल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 4 टेस्ट में ओपनिंग की है. इससे पहले वो नंबर-4 पर ही आते रहे हैं. स्मिथ ने टेस्ट करियर में 109 टेस्ट मैचों में कुल 9685 रन बनाए. उनका औसत भी 56.97 का रहा. इस दौरान 32 शतक भी जमाए. हालांकि ओपनिंग में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.

Advertisement

बतौर ओपनर स्मिथ ने 8 पारियों में 28.50 के औसत से 171 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 91 रन रहा. ओपनिंग में स्मिथ को स्ट्रगल करते देख कंगारू टीम को भारत के खिलाफ सीरीज में जरूर वॉर्नर की कमी खलेगी. या फिर टीम मैनेजमेंट को वॉर्नर का बेस्ट ओपनिंग ऑप्शन तलाशन होगा.

भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव

वॉर्नर को भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का भी बेहतरीन अनुभव है. उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ 21 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 31.23 के औसत से 1,218 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के खिलाफ वॉर्नर ने 4 शतक भी जमाए हैं. बड़ी बात ये है कि यह सभी सेंचुरी ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर ही आई हैं.

वॉर्नर ने भारतीय टीम के खिलाफ अपने घर में 10 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 760 रन बनाए. ऐसे में यदि ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में वॉर्नर का नाम होता, तो यह भारतीय गेंदबाजों के लिए भी टेंशन की बात होती. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. अब देखना हो कि इस सीरीज में उस्मान ख्वाजा के साथ कौन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ओपनिंग करता दिखेगा.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement