Advertisement

वॉर्नर-स्मिथ के बिना भी ऑस्ट्रेलिया खतरनाक टीम, मिलेगी कड़ी टक्कर: भुवनेश्वर

भुवनेश्वर कुमार को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरा चुनौतीपूर्ण होगा, भले ही मेजबान टीम अपने दो स्टार खिलाड़ियों - डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बिना मैदान पर उतरेगी.

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar
तरुण वर्मा
  • मुंबई,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लगता है कि आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरा चुनौतीपूर्ण होगा, भले ही मेजबान टीम अपने दो स्टार खिलाड़ियों - डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बिना मैदान पर उतरेगी.

इस 28 वर्षीय गेंदबाज को यह भी लगता है कि कोई भी विदेशी दौरा आसान नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘यह (ऑस्ट्रेलियाई दौरा) चुनौतीपूर्ण होगा, कोई भी दौरा आसान नहीं होता.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरा चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि जब आप अपने देश के बाहर खेलते हो तो आपको कुछ निश्चित परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की जरूरत पड़ती है. गेंदबाजों के लिए यह आसान नहीं होता, क्योंकि इन दिनों गेंद में ज्यादा मूवमेंट नहीं होता.’

कोहली की 'फरमाइश' पूरी, अब इतने दिन टीम के साथ रहेंगी पत्नियां

ऑस्ट्रेलिया को स्मिथ और वॉर्नर की सेवाएं नहीं मिलेंगी, क्योंकि इन दोनों पर दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के लिए एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है.

इनकी अनुपस्थिति से मेजबान टीम पर पड़ने वाले असर के बारे में भुवनेश्वर ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि हम उन पर भारी पड़ेंगे. उनके पास दो बल्लेबाज (स्मिथ और वॉर्नर) नहीं हैं, जिन्होंने टीम के लिए पिछले कई वर्षों शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन उनकी टीम में उनके स्थान पर अन्य बल्लेबाज हैं और ऐसा नहीं है कि वे अच्छे नहीं है.’

Advertisement

VIDEO: सिराज ने पृथ्वी को किया स्लेज, शॉ ने ऐसे उड़ाया शॉट

उत्तर प्रदेश के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘उनके लिए घरेलू परिस्थतियां होंगी. हमारे लिए कहूं तो अगर दो खिलाड़ी (स्मिथ और वॉर्नर) टीम में होते हैं, तो यह चुनौती होगी और अगर वे टीम में नहीं हैं तो भी यह एक चुनौती होगी.’

उन्होंने कहा, ‘अगर यह आसान होता तो हम बीते समय में भी हमेशा वहां सीरीज अपने नाम करते. यह आसान नहीं होगा. वहां अभ्यास मैचों में हमारी तैयारी भी मायने रखेगी.’

भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी, जिसमें पहला टेस्ट मैच एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भुवनेश्वर को आराम दिया गया है.

भुवनेश्वर ने 92 वनडे और 21 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने टीम प्रबंधन की रोटेशन नीति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से तेज गेंदबाजों को रोटेशन नीति के तहत आराम दिया जाता है और इस दौरान दूसरों को मौका मिलता है, यह अच्छा है क्योंकि इससे शरीर तरोताजा रहता है.’

भुवनेश्वर ने ब्रेक की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘जब आप लंबे दौरे पर खेलते हो तो आपको ब्रेक की जरूरत होती है. आप मानसिक रूप से थके होते हो.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement