Advertisement

Aus tour of Pak 2022: डेविड वॉर्नर हुए इमोशनल, पाकिस्तान रवाना होने से पहले लिखा ये पोस्ट

पाकिस्तान रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने परिवार के लिए एक इमोशनल संदेश लिखा. वॉर्नर एशेज सीरीज के बाद से लगातार परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे.

David Warner (Getty) David Warner (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • पाकिस्तान रवाना होने से पहले डेविड वॉर्नर का संदेश
  • 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर 24 साल बाद जा रही है. 4 मार्च से शुरू होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को पाकिस्तान के लिए रवाना हुई. टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के लिए इमोशनल संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि परिवार को 'गुड बाय' बोलना हमेशा कठिन होता है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से रावलपिंडी में टेस्ट मुकाबले से होगी. 

Advertisement

पाकिस्तान रवाना होने से पहले लिखा संदेश

ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान रवाना होने से पहले इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'मेरी बच्चियों को अलविदा कहना हमेशा मुश्किल होता है! हमने पिछले कुछ महीनों में बहुत मजे किए है, लेकिन अब कुछ हफ्तों के लिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी का वक्त आ गया है, जिसके बाद हम फिर से मिलेंगे. मुझे आप सभी की बहुत याद आएगी.' वॉर्नर जनवरी में खत्म हुई एशेज सीरीज के बाद अपने परिवार के साथ घर में समय बिता रहे थे. 

उनके इस पोस्ट पर उनकी पत्नी ने भी एक कमेंट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'हम दोबारा खेलते हुए देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. हमें आपकी ढेर सारी याद आएगी, ढेर सारा प्यार.' पाकिस्तान में क्रिकेट वापसी को लेकर हो रही कोशिशें तारीफ के योग्य हैं. 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम का सीनियर खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान का दौरा इसी बात का एक उदाहरण है. इससे पहले पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने अपने दौरे रद्द कर दिए थे, जिससे पाकिस्तान को शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी थी. 

Advertisement

सीरीज में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेला जाना है. इस दौरे से ज्यादातर मुकाबले रावलपिंडी में ही खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से रावलपिंडी में शुरू होगा. जिसके बाद 12 मार्च से दूसरा टेस्ट कराची में और तीसरा टेस्ट मुकाबला 21 मार्च से लाहौर में खेला जाना है. वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होगी. सीरीज के तीनों वनडे मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाएंगे. वहीं 5 अप्रैल को इकलौता टी-20 मुकाबला रावलपिंडी में ही खेला जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement