
24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है. यह दौरा पाकिस्तान में क्रिकेट वापसी के लिए काफी अहम माना जा रहा है. पिछले साल न्यूजीलैंड के ठीक मुकाबले वाले दिन दौरे को रद्द करने के फैसले के बाद पाकिस्तान को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी थी. 4 मार्च से शुरू हो रहे इस दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट टीम का ऐलान पहले ही कर चुकी है, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है.
स्टार खिलाड़ियों को आराम
ऑस्ट्रेलिया की इस टीम से कई बड़े नाम गायब हैं. डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क का नाम शामिल नहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया है. वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होनी है. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाने हैं. पहला वनडे 29 मार्च, दूसरा वनडे 31 मर्च और तीसरा वनडे मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाना है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) अपने से अनुबंधित खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले कुछ मुकाबलों के लिए जल्द नहीं छोड़ेगा. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी लीग में हिस्सा ले पाएंगे. हालांकि अभी आईपीएल के मुकाबलों की तारीखों का औपचारिक ऐलान होना बाकी है. ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 5 अप्रैल को टी-20 मुकाबलों से होगा.
6 अप्रैल के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लीग में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इस टीम में जोश इंग्लिस शॉन एबॉट, बेन मैक्डरमॉट, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ को मौका दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान एरॉन फिंच के हाथो में होगी.
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- एरॉन फिंच (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, जैसन बेहेरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरुन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस, लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैक्डरमॉट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्क स्टोइनिस, एडम जाम्पा.