
ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है. पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अक्टूबर 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ उस वक्त खेली गई 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से विजय हासिल की थी. इस टीम के सभी खिलाड़ी पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ UAE और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली है. ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले एक बड़ा बयान दिया है.
ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 मार्च से रावलपिंडी में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि उनका माइंडसेट हर वक्त जीत के लिए होता है. लियोन ने सीरीज की शुरुआत के पहले कहा, 'मेरी मानसिकता हर उस मुकाबले में जिसमें हर उतरते हैं उसमें जीत की होती है. हम जीतना चाहते हैं, ड्रॉ या हार नहीं. मेरी मानसिकता पाकिस्तान में 3-0 से जीतना है.'
पाकिस्तान में क्रिकेट में वापसी की कवायद काफी लंबे समय से जारी है, पाकिस्तान ने घर में पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा कोई और बड़ा इवेंट अभी तक होस्ट नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज इस लिहाज से पाकिस्तान के लिए काफी अहम मानी जा रही है. नाथन लियोन ने पाकिस्तान दौरे को लेकर कहा. 'पाकिस्तान को कई वर्षों में यहां बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अवसर नहीं मिला है, ऐसे में यहां का दौर करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का सदस्य होना एक गर्व का पल है.'
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मुकाबले, 3 वनडे और एकमात्र टी-20 मुकाबला खेलना है. पहला टेस्ट मुकाबला 4 मार्च से रावलपिंडी, दूसरा टेस्ट 12 मार्च से कराची और तीसरा टेस्ट 21 मार्च से लाहौर में खेला जाना है. जिसके बाद वनडे और टी-20 मुकाबले रावलपिंडी में ही खेले जाएंगे. 5 अप्रैल को इकलौते टी-20 मुकाबले के बाद इस दौरे का अंत होगा.