
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रावलपिंडी में 4 मार्च से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज बेनो-कादिर ट्रॉफी के लिए खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है. पाकिस्तान के लिए पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने अपना दौरा रद्द कर दिया था. अब दोनों देश अपने महान खिलाड़ियों के नाम पर रखी गई सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेंगे.
टेस्ट सीरीज को मिला बेनो-कादिर ट्रॉफी का नाम
बुधवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बेनो-कादिर ट्रॉफी का अनावरण किया. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 12 मार्च से कराची और तीसरा टेस्ट 21 मार्च से लाहौर में खेला जाना है. रिची बेनो और अब्दुल कादिर अपने जमाने के माने हुए स्पिनर रहे. रिची बेनो ऑस्ट्रेलिया के लिए 1952 से 1964 तक 63 टेस्ट मुकाबले खेले, वहीं कादिर ने 80 और 90 के दशक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया.
लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने 1977 से 1993 के बीच 67 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबले खेले हैं. रिची बेनो ने अपने 12 साल लंबे करियर में 63 टेस्ट में 248 विकेट झटके, पाकिस्तान के लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने 67 टेस्ट में 236 विकेट और 104 वनडे में 132 विकेट झटके. विश्व क्रिकेट में रिची बेनो को लेग स्पिन का महत्व दुनिया के सामने लाने वाले खिलाड़ी के तौर पर भी जाना जाता है. दोनों गेंदबाज अपनी अटैकिंग गेंदबाजी से मुश्किल वक्त पर भी विकेट निकालने में माहिर थे.
ऑस्ट्रेलिया के साल 1956 के पहले पाकिस्तान दौरे में रिची बेनो भी टीम में थे. 1959 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे में रिची बेनो ने टीम की कमान भी संभाली थी. ऑस्ट्रेलिया उस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर वापस गया था. पहली बार पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज का नामकरण हुआ है, इससे पहले दोनों देशों के बीच 25 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं.
भारत और ऑस्टेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है, इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चैपल-हेडली ट्रॉफी खेली जाती है. इनके अलावा भी कई टीमों के बीच आपस में खेली जाने वाली सीरीज को उनके पूर्व महान खिलाड़ियों के नाम से पहचाना जाता है.