Advertisement

AUS vs AFG LIVE Score, World Cup 2023: मैक्सवेल के दोहरे शतक का तूफान... अफगानिस्तान के जबड़े से छीन लाए जीत, सेमीफाइनल में कंगारू

Australia vs Afghanistan, World Cup 2023 LIVE Score: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल. (Getty) ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल. (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

Australia vs Afghanistan, 39th Match - Cricket Score, Commentary: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

इस जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद धांसू दोहरे शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. 292 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे.

Advertisement

चोट के बाद लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक

यहां से अफगानिस्तान की जीत बेहद आसान लग रही थी. इसी दौरान मैक्सवेल को 2-3 बड़े जीवनदान भी मिले. इसका उन्होंने फायदा उठाया और तूफानी पारी खेलकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए. मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 170 गेंदों पर 202 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की.

इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत की. साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी. मगर लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने पूरा मैच खेला. वो मैदान से बाहर नहीं गए. उन्होंने जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया.

मैक्सवेल ने अपनी पारी में जमाए 10 छक्के और 21 चौके

इस मुकाबले में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 292 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया. टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और 21 चौके जमाए. जबकि पैट कमिंस ने 68 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए.

Advertisement

ऐसे ग‍िरे ऑस्ट्रेलिया के व‍िकेट 

पहला व‍िकेट: ट्रेविस हेड (0), विकेट: नवीन उल हक, 4/1
दूसरा व‍िकेट: मिचेल मार्श (24), विकेट: नवीन उल हक, 43/2
तीसरा व‍िकेट: डेविड वॉर्नर (18), विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई, 49/3
चौथा व‍िकेट: जोश इंग्लिस (0), विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई, 49/4
पांचवां व‍िकेट: मार्नस लाबुशेन (14), विकेट: रनआउट, 69/5
छठवां व‍िकेट: मार्कस स्टोइनिस (6), विकेट: राशिद खान, 87/6
सातवां व‍िकेट: मिचेल स्टार्क (3), विकेट: राशिद खान, 91/7

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया से नहीं जीता अफगान

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगान टीम अब तक कोई मैच नहीं जीती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 4 वनडे मैच और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया. सभी में कंगारू टीम को ही जीत मिली है.

जादरान ने खेली ऐतिहासिक शतकीय पारी

इस मैच में टॉस अफगान‍िस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाह‍िदी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 5 विकेट गंवाकर 291 रनों का बनाया. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों पर 129 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली और इतिहास भी रच दिया है.

दरअसल, 21 साल के जादरान वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 8 चौके जमाए. उनके अलावा राशिद खान ने 35 और रहमत शाह ने 30 रन बनाए. जादरान और राशिद ने 5वें विकेट के लिए 28 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 2 विकेट झटके.

Advertisement

इस मैच के ल‍िए स्टीव स्म‍िथ और कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेल‍िया की टीम में नहीं खेले. स्टीव स्म‍िथ इंजर्ड हैं. वहीं मार्नस लॉबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल इस मैच के लिए टीम में वापस आए. अफगानी टीम ने इस मैच के ल‍िए एक बदलाव किया. फजलहक फारुखी की जगह अफगानी टीम में नवीन-उल-हक ने वापसी हुई.

वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने जादरान

101* - इब्राहिम जादरान vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2023
96 - समिउल्लाह शिनवारी vs स्कॉटलैंड, डुनेडिन, 2015
87 - इब्राहिम जादरान vs पाकिस्तान, चेन्नई, 2023

ऐसे ग‍िरे अफगान‍िस्तान के व‍िकेट 

पहला व‍िकेट: रहमानुल्लाह गुरबाज (21), विकेट: जोश हेजलवुड, 38/1
दूसरा व‍िकेट: रहमत शाह (30), विकेट: ग्लेन मैक्सवेल, 121/2
तीसरा व‍िकेट: हशमतुल्लाह शाहिदी (26), विकेट: मिचेल स्टार्क, 173/3
चौथा व‍िकेट: अजमतुल्लाह उमरजई (22), विकेट: एडम जाम्पा, 210/4
पांचवां व‍िकेट: मोहम्मद नबी (12), विकेट: जोश हेजलवुड, 233/5

ऑस्ट्रेल‍िया और अफगान‍िस्तान का हेड टू हेड

कुल मैच : 4
ऑस्ट्रेलिया जीता : 4
अफगान‍िस्तान जीता: 0 

*दोनों ही देश क्रिकेट वर्ल्ड कप में 3 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इन तीनों ही मौकों पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगान‍िस्तान को श‍िकस्त दी है.

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (व‍िकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), म‍िचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (व‍िकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement