Advertisement

AUS vs ENG 1st ODI: नन्हे फैन ने डेविड वॉर्नर से मांगी शर्ट, स्टार क्रिकेटर ने दिया मजेदार जवाब, Video

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में आयोजित वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को छह विकेट से पराजित किया. इस मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला जब एक नन्हे फेन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की शर्ट मांग ली. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वाकये का वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.

क्रिकेट फैन और डेविड वॉर्नर क्रिकेट फैन और डेविड वॉर्नर
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

क्रिकेट मैच के दौरान फैन्स तरह-तरह के पोस्टर लेकर आते हैं ताकि कैमरे और खिलाड़ियों का ध्यान आकर्षित किया जा सके. गुरुवार (17 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले के दौरान एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला, जब मैच देखने आए एक बच्चे ने पोस्टर के सहारे डेविड वॉर्नर की शर्ट मांग ली. इस दिल छू लेने वाले पूरे वाकये को कैमरे ने कैप्चर कर लिया.

Advertisement

बात ऑस्ट्रेलियाई पारी के 46वें ओवर की है. उस समय कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ बैटिंग कर रहे थे, जबकि डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ड्रेसिंग रूम में बैठे थे. इसी दौरान टीवी स्क्रीन पर पोस्टर पकड़े हुए उस बच्चे को दिखाया जाता है. पोस्टर में लिखा था, 'डेविड वार्नर क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है? इसके बाद लाबुशेन ने वॉर्नर को इशारा किया कि वह जो जैकेट पहने हुए हैं उस पर साइन करें और अपने प्रशंसक को उपहार मे दें.

...फिर वॉर्नर ने दिया ये जवाब

डेविड वॉर्नर अपने टीममेट मार्नस से मजाक के मूड में थे और उन्होंने बच्चे को जवाब पोस्टर के जरिए ही से दिया. वॉर्नर ने जो पोस्टर दिखाया था उसमें लिखा था, 'मार्नस से ले लो.' फिर क्या था उस बच्चे के बगल में बैठा एक दूसरा प्रशंसक भी एक्टिव हो गया और उसने भी एक पोस्टर दिखाया जिसमें लिखा था, 'मार्नस क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है? ऐसी प्रतिक्रिया देखकर वॉर्नर हतप्रभ थे. वॉर्नर ने बच्चे को मैच के बाद आकर उनसे मिलने का इशारा किया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.'

Advertisement

ऐसा रहा दोनों टीमों का मुकाबला

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया. डेविड मलान ने 128 बॉल पर 134 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं डेविड विली ने भी नाबाद 34 और कप्तान जोस बटलर ने 29 रनों का उपोयगी योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस और एडम जाम्पा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 21 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 291 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनर डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली. वहीं स्टीव स्मिथ 80 रन पर नाबाद लौटे. दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड ने भी 69 रनों का योगदान दिया. दोनों देशों के बीच अब तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 19 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement