
ENG vs AUS, Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में एक और उपलब्धि हासिल की है. एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे डे-नाइट एशेज टेस्ट के दूसरे दिन लाबुशेन ने अपने करियर का छठा शतक पूरा किया. इसके साथ ही लाबुशेन डे-नाइट टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.
पहले दिन जोस बटलर के हाथों 21 और 95 रन पर जीवनदान पाने वाले लाबुशेन ने दूसरे दिन 95 रनों के निजी स्कोर पर से अपनी पारी फिर से शुरू की और 94 वें ओवर में तिहरे अंक तक पहुंच गए. लाबुशेन ने जिमी एंडरसन की गेंद पर थर्डमैन पर चौका जड़कर अपना पहला एशेज टेस्ट शतक पूरा किया. लेकिन, कुछ देर बाद वह ओली रॉबिन्सन की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. लेकिन, रिप्ले से पता चला कि वह नो-बॉल थी, जिसके चलते लाबुशेन को जीवनदान मिल गया.
हालांकि, लाबुशेन इस लाइफ लाइन का फायदा नहीं उठा पाए और अपनी पारी के 400वें मिनट में 103 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लाबुशेन ने रॉबिन्सन के अगले ओवर में एक गेंद छोड़ने की कोशिश की , लेकिन वह चकमा खा गए और गेंद उनके पैड पर जा टकराई. लाबुशेन ने 305 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए.
27 वर्षीय मार्नस लाबुशेन ने पहले दिन 41वां रन बनाते ही टेस्ट करियर में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए थे. लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में इनिंग्स के लिहाज से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पांचवें क्रिकेटर हैं. लाबुशेन ने अपनी 34वीं पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं. 144 के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 3,068 खिलाड़ियों में से केवल डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया), जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज), हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड) और माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया) ने लाबुशेन से कम पारियों में अपने दो हजार रन पूरे किए थे.
ब्रैडमैन ने 22 पारियों में, जमैका के हेडली ने 32 पारियों में और इंग्लैंड के सटक्लिफ और ऑस्ट्रेलिया के हसी ने 33 इनिंग्स में दो हजार रन पूरे किए. लाबुशेन अब एडिलेड ओवल पर लगातार तीन डे-नाइट टेस्ट मैचों में शतक बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत लगभग 100 का है.