
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. चूंकि अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, ऐसे में इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ज्यादा उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है जो अगले महीने वर्ल्ड कप का पार्ट होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी निगाहें होंगी, जो पीठ की इंजरी से उबरने के बाद कमबैक करने रहे हैं. वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह गेंद से आग उगलते आए हैं. अब आगामी टी20 सीरीज में भी बूम-बूम बुमराह से कंगारू बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा.
बुमराह के नाम ये बड़ा रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह ने अबतक 11 पारियों में 15 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान बुमराह का इकोनॉमी रेट 6.46 का रहा है. बुमराह के बाद इस लिस्ट में शेन वॉटसन का नंबर आता है जिन्होंने 8 इनिंग्स में 10 विकेट चटकाए हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन 9 विकेट्स के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
क्लिक करें- भारतीय पत्रकार से बदसलूकी पर रमीज राजा ने दी सफाई, बोले-उसने भड़काने की...
एशिया कप से बाहर रहे थे बुमराह
जसप्रीत बुमराह और उनके साथी तेज गेंदबाज हर्षल पटेल हालिया एशिया कप में भाग नहीं ले पाए थे. इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और भारतीय टीम को इन दोनों की कमी काफी महसूस हुई थी. अब फिट होने के बाद दोनों खिलाड़ी स्क्वॉड में लौटे है. बुमराह पीठ में तकलीफ, जबकि हर्षल पटेल पसली की चोट के चलते एशिया कप में भाग नहीं ले पाए थे. दोनों खिलाड़ियों को फिटनेस प्राप्त करने के लिए एनसीए में रिहैब के दौर से गुजरना पड़ा था.
काफी शानदार है इंटरनेशनल रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में अभिन्न अंग बन चुके हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह का सबसे बड़ा हथियार सटीक यॉर्कर है, जिससे वह बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं. बुमराह के नाम पर 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 24.30 के एवरेज से 121 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर छह विकेट रहा है.
क्लिक करें- 'ये बकवास मत शुरू करो...', कोहली के ओपनिंग करने पर गौतम गंभीर की दो टूक
टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो बुमराह ने 58 मैचों में 19.46 की औसत से 69 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 इंटरनेशनल में बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर तीन विकेट रहा है. इसके अलावा बुमराह ने 30 टेस्ट मैचों बुमराह ने 21.99 की औसत से 128 विकेट निकाले हैं. टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने आठ बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल:
पहला टी20- 20 सितंबर (मोहाली)
दूसरा टी20- 23 सितंबर (नागपुर)
तीसरा टी20- 25 सितंबर (हैदराबाद)