Advertisement

AUS vs PAK 1st Test: उस्मान ख्वाजा ने जूते पर ऐसा क्या ल‍िखा, क्रिकेट में मचा बवाल... फ‍िर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे

पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने अभ्यास सत्र के दौरान जो जूते पहन रखे थे उन पर ‘सभी जीवन समान हैं’ और ‘स्वतंत्रता मानव का अधिकार है’ जैसे संदेश लिखे हुए थे. ICC ने ख्वाजा को उन जूतों को पहनने की अनुमति नहीं दी है.

Usman Khawaja wears black armband (Getty) Usman Khawaja wears black armband (Getty)
aajtak.in
  • पर्थ,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

Usman Khawaja wears black armband: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को उन जूतों को पहनने की अनुमति नहीं दी गई, जिस पर उन्होंने ‘सभी जीवन समान हैं (all lives are equal) ’ का संदेश लिखा था. इसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के शुरुआती क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बांह पर का काली पट्टी बांधकर उतरे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को ख्वाजा को उन जूतों को पहनने की अनुमति नहीं दी, जिस पर उन्होंने जाहिर तौर पर गाजा के संदर्भ में कुछ संदेश लिखे थे. पाकिस्तानी मूल के इस क्रिकेटर ने मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान जो जूते पहन रखे थे उन पर ‘सभी जीवन समान हैं’ और ‘स्वतंत्रता मानव का अधिकार है’ जैसे संदेश लिखे हुए थे.

Advertisement

आईसीसी के नियम टीम की पोशाक या उपकरणों पर राजनीति या धार्मिक बयान के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देते हैं. ख्वाजा ने बाद में कहा कि वह व्यक्तिगत या टीम प्रतिबंध से बचने के लिए नियम का पालन करेंगे, लेकिन वह आईसीसी के फैसले को चुनौती देंगे.

ख्वाजा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है और सभी अधिकार समान हैं. मैं इन पर विश्वास करना कभी बंद नहीं करूंगा.’

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. उस्मान ख्वाजा ने पहले द‍िन डेव‍िड वॉर्नर के साथ 126 रनों की पार्टनरश‍िप की. ख्वाजा ने शाहीन शाह आफरीदी की गेंद पर आउट होने से पहले 41 रन बनाए. 

पाकिस्तान में जन्मे ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी हैं. उन्होंने गाजा के लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए काली पट्टी बांधी.

Advertisement

मैच से पहले उन्होंने कहा कि पहले के ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें अन्य क्रिकेटरों को अन्य चीजों के लिए समर्थन दिखाने की अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह थोड़ा निराशाजनक लगा कि उन्होंने मुझ पर सख्ती की और वे हमेशा हर किसी पर सख्ती नहीं करते.’ ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के अलावा देश के संघीय कोषाध्यक्ष जिम चाल्मर्स का भी समर्थन प्राप्त था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement