Advertisement

David Warner: डेव‍िड वॉर्नर ने रचा इत‍िहास, अब केवल रिकी पोंट‍िग से हैं पीछे... इस दिग्गज का रिकॉर्ड चकनाचूर

Australia vs Pakistan, 2nd Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अनुभवी बल्लेबाज डेव‍िड वॉर्नर ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वही ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया की ओर रन बनाने के मामले में स्टीव वॉ से आगे निकल गए. अब उनसे आगे केवल रिकी पोंट‍िंग हैं;

David Warner in Boxing Day Test (Getty) David Warner in Boxing Day Test (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न ,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

David Warner, Aus vs Pak 2nd Boxing day Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट है. इस 'बॉक्स‍िंग डे' मैच (Boxing Day) में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

इस मैच में अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 38 रन बना सके. लेकिन उन्होंने अपनी पारी के दौरान स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं अब वो उनसे आगे केवल रिकी पोटिंग हैं. दरअसल, यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वाध‍िक रन बनाने का मामला है. 

Advertisement

बॉक्स‍िंग डे के तहत हुए इस मैच में डेव‍िड वॉर्नर किस्मत के धनी भी रहे, जब उनका एकदम हलुआ कैच पारी के तीसरे ओवर में ही छूट गया. शाहीन आफरीदी की गेंद पर अब्दुल्लाा शफीक ने  बेहद आसान कैच टपका दिया. उस समय वॉर्नर महज 2 ही रन बना सके थे. लेकिन वॉर्नर ने इसके बाद अपनी पारी आगे बढ़ाई, पर वो उसे ज्यादा लंबी ना कर सके. 

वॉर्नर आगा सलमान की गेंद पर बाबर आजम को कैच थमा बैठे, पर उन्होंने आउट होने से पहले उस्मान ख्वाजा (42) संग 90 रनों की पार्टनरश‍िप की. वहीं इस मैय के दौरान वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के 18,496 अंतरराष्ट्रीय रनों के रिकॉर्ड को पीछे दिया. 

ऑस्ट्रेलिया के स्टाइल‍िश बल्लेबाज वॉर्नर के इंटरनेशनल रनों की संख्या अब 460 पारियों में 18,502 रन हो गई है. अब वो रिकी पोंटिंग के इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 27,368 रनों से पीछे हैं. अपनी इस पारी से वॉर्नर सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई रन पाने वालों की सूची में दूसरे स्थान आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के पहले 187/3 का स्कोर खड़ा किया. मार्नस लॉबुशेन 44 और ट्रेव‍िस हेड 9 रन बनाकर ट‍िके हुए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement