
Suryakumra Yadav Team India in New Zealand: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा. टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर ही बाहर हो गई थी. वर्ल्ड कप से बाहर होने के साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हो गई है.
टीम इंडिया के साथ स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव भी हैं. दौरे पर पहुंचने के साथ ही सूर्या और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर अमांडा वेलिंग्टन (Amanda Wellington) के बीच अलग ही लेवल का फ्लर्ट शुरू हो गया है. फैन्स भी इस बात को मान रहे हैं.
सूर्या के ट्वीट पर महिला क्रिकेटर ने लिए मजे
दरअसल, वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरै पर पहुंचने के साथ ही सूर्यकुमार ने एक ट्वीट किया. टीम इंडिया सीधे वेलिंग्टन शहर पहुंची थी. ऐसे में सूर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैलो वेलिंग्टन.' फिर क्या था. यह देखते ही अमांडा ने मजाकिया अंदाज में रिप्लाई करते हुए लिख दिया, 'हैलो यादव.'
बता दें कि अमांडा का सरनेम भी वेलिंग्टन है. ऐसे में यह मजाक के लिए एक अजब संयोग बन गया. अपने कमेंट के साथ अमांडा ने एक हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है. यानी साफ है कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही यह ट्वीट किया है.
फैन्स ने भी दोनों खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया
अमांडा रिप्लाई के बाद उनका और सूर्या का ट्वीट काफी वायरल होने लगा. इस पर फैन्स ने भी जमकर मजे लिए. एक यूजर ने लिखा, 'इनका अलग ही लेवल का फ्लर्ट चल रहा है.' दूसरे यूजर ने फिल्म 'हेरा फेरी' का मीम शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय फैन्स सूर्या से कह रह हैं कि कायको छेड़ता है रे बाबा पराई औरत को.
न्यूजीलैंड दौरे पर होगी टी20 और वनडे की सीरीज
भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. इसके लिए दोनों फॉर्मेट की टीमें घोषित कर दी गई हैं. इस दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. जबकि शिखर धवन को वनडे के लिए कप्तान बनाया गया है. साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
भारत और न्यूजीलैंड शेड्यूल
• 18 नवंबर, शुक्रवार: पहला टी20, वेलिंग्टन
• 20 नवंबर, रविवार: दूसरा टी20, माउंट माउंगनुई
• 22 नवंबर, मंगलवार: तीसरा टी20, ऑकलैंड
• 25 नवंबर, शुक्रवार: पहला वनडे, ऑकलैंड
• 27 नवंबर, रविवार: दूसरा वनडे, हैमिल्टन
• 30 नवंबर, बुधवार: तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च