
ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराया. 157 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में ओपनर बेथ मूनी का अहम रोल रहा जिन्होंने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. बेथ मूनी प्लेयर ऑफ द मैच और एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं.
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही थी और उसने 5 ओवर में सिर्फ 17 रन बनाए थे और टी. ब्रिट्स (10) के रूप में उसका एक विकेट भी गिर चुका था. इसके बाद लौरा वोलवार्ड और मारिजाने कैप (11) ने 29 रन जोड़कर पारी को संभालने का प्रयास किया. 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर गार्डनर ने कैप को चलता कर इस साझेदारी को तोड़ा. कैप के आउट होने के बाद कप्तान सुने लुस (2) भी कुछ खास नहीं कर पाईं जिससे अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 53 रन हो गया.
तीन विकेट गिरने के बाद लौरा वोलवार्ड ने एकबार फिर क्लो ट्रायोन के साथ 55 रनों की पार्टनरशिप करके अफ्रीकी फैन्स की उम्मीदें जगाईं. लौरा वोलवार्ड पूरी तरह से सेट हो चुकी थीं और उनके बल्ले से शॉट्स निकल रहे थे. लेकिन मेगन शूट की गेंद को खेलने से पूरी तरह चूक गईं और गेंद पैड पर जा लगी. लौरा वोलवार्ड के विकेट ने साउथ अफ्रीका को मैच में पूरी तरह पीछे ढकेल दिया.
वोलवार्ड की शानदार पारी गई बेकार
साउथ अफ्रीका के जीतना असंभव था क्योंकि आवश्यक रन-रेट काफी बढ़ चुका था. भरसक प्रयास के बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर लौरा वोलवार्ड ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं क्लो ट्रायोन ने 25 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मेगन शूट, एश्ले गार्डनर, जेस जोनासेन और डार्सी ब्राउन को एक-एक विकेट मिला.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. बेथ मूनी ने धीमी शुरुआत की लेकिन एलिसा हीली लय में दिखीं. उन्होंने नोनकुलुलेको म्लाबा की गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर शबनम इस्माइल और कैप पर भी चौके मारे. एलिसा हालांकि कैप की उछाल लेती गेंद को कवर्स में नेदिन डि क्लर्क के हाथों में खेल बैठीं.
सके बाद मूनी और एश्ले गार्डनर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. एश्ले गार्डनर (29 रन) ने म्लाबा पर लगातार दो चौकों के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया, उन्होंने डि क्लर्क पर भी लगातार दो छक्के मारे, लेकिन क्लो ट्रायोन की गेंद पर सुने लुस को कैच दे बैठीं. उधर मूनी ने एक छोर संभाले रखा और बीच-बीच में कुछ आकर्षक शॉट खेले. ग्रेस हैरिस (10) ने ट्रायोन पर चौके के साथ 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के रनों का शतक पूरा किया, लेकिन अगले ओवर में म्लाबा ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
क्लिक करें- स्टार्क को भारी पड़ा अपनी वाइफ को विश करना, नाथन लायन ने कर दिया ट्रोल
ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवरों में रन गति में इजाफा करने के लिए जूझना पड़ा. कप्तान मेग लेनिंग 11 गेंद में 10 रन बनाने के बाद मारिजाने कैप की गेंद पर ट्रायोन को कैच दे बैठीं. मूनी ने कैप पर चौके साथ 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. बाद में मूनी ने अंतिम ओवर में इस्माइल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. हालांकि शबनम इस्माइल ने एलिस पैरी (7) और जॉर्जिया वेयरहैम (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 160 रनों तक नहीं जाने दिया.