Advertisement

जस्टिन लैंगर की कोचिंग पर उठ रहे सवाल, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने माना- कुछ खिलाड़ियों को है दिक्कत

भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम निशाने पर है. कप्तान टिम पैन की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं जस्टिन लैंगर की कोचिंग स्टाइल को भी लेकर बयान दिए जा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर (फाइल फोटो) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • भारतीय टीम के खिलाफ मिली हार के बाद निशाने पर जस्टिन लैंगर
  • जस्टिन लैंगर की कोचिंग स्टाइल पर उठाए जा रहे हैं सवाल
  • माइकल क्लार्क बोले- कुछ खिलाड़ी सहज महसूस नहीं करते

भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर निशाने पर हैं. उनकी कोचिंग स्टाइल को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, अब टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने माना है कि जस्टिन लैंगर की कोचिंग स्टाइल टीम के कुछ खिलाड़ियों को पसंद नहीं आती है.  

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार माइकल क्लार्क ने संकेत दिया कि अत्यधिक ट्रेनिंग सेशन से कुछ खिलाड़ियों को समय-समय पर स्वतंत्रता चाहिए होती है. माइकल क्लार्क कहते हैं कि बतौर कोच जस्टिन लैंगर टफ हैं. वो ये सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि खिलाड़ी उच्च स्तर का प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं. 

Advertisement

पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि एक खिलाड़ी या कोच के तौर पर जस्टिन लैंगर बहुत ज्यादा अनुशासित हैं. टीम के कुछ खिलाड़ियों को ये चीज पसंद नहीं आती है. कुछ खिलाड़ी घंटों तक ट्रेनिंग करना नहीं चाहते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि ये सबके लिए एकदम परफेक्ट नहीं हो सकता है, लेकिन ये उनका कोचिंग स्टाइल है.

माइकल क्लार्क ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को लगता है कि चीजें सही नहीं हो रही हैं तो उन्हें जस्टिन लैंगर या कप्तान टिम पेन से कहना चाहिए. आपको बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने एक रिपोर्ट छापी थी, जिसमें कहा गया था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का कोच लैंगर तक पहुंचना आसान नहीं है. माइकल क्लार्क इससे नाखुश दिखे. उन्होंने कहा कि दुखद हैं कि ऐसी चीजें बाहर आ रही हैं और मीडिया में चर्चा का विषय बन रही हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम निशाने पर है. कप्तान टिम पेन की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो वहीं जस्टिन लैंगर की कोचिंग स्टाइल पर भी बयान दिए जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब अगली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है. तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज को जीतकर ऑस्ट्रेलिया आलोचकों के मुंह को बंद करने की कोशिश करेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement