
David Warner Aus vs ENG Match: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली. इसका आखिरी मैच मंगलवार (22 नवंबर) को मेलबर्न में खेला गया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली.
हेड और वॉर्नर ने 269 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की. यह मेलबर्न ग्राउंड पर सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी है. मैच में वॉर्नर ने 102 गेंदों पर 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि हेड ने 130 गेंदों पर 152 रन बनाए. इस पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बारिश से बाधित मैच के 48 ओवर में 5 विकेट पर 355 रन बनाए.
चूंकि बारिश के चलते 48-48 ओवरों का खेल कर दिया गया था, ऐसे में इंग्लैंड को डीएलएस मेथड से 364 रनों का पुनर्निर्धारित टारगेट मिला. लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉफ रहे और पूरी टीम 31.4 ओवर में 144 रन पर ही ढेर हो गई. नतीजतन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 221 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. साथ ही इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का 3-0 से सफाया भी कर दिया.
वॉर्नर ने इस तरह जीता बच्चों का दिल
मैच में वॉर्नर ने पहले सेंचुरी लगाकर फैन्स का दिल जीता, फिर आउट होने के बाद पवेलियन में लौटने के दौरान स्टैंड में बैठे बच्चों को अनमोल गिफ्ट देकर उनका भी दिल जीत लिया. दरअसल, वॉर्नर ने पवेलियन लौटने के दौरान अपने ग्लव्स बच्चों को गिफ्ट में दे दिए. इन ग्लव्स को एक बच्चे ने कैच कर लिया और दौड़कर अपनी फैमिली के पास पहुंचकर यह खुशखबरी सुनाई.
यह सारा वाकया कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जब वॉर्नर ने फैन्स की ओर ग्लव्ज फेंके, तब वहां काफी सारे बच्चे मौजूद थे. मगर एक बच्चे ने यह कैच किए और फिर उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. यह वीडियो क्रिकेट.कॉम.एयू ने शेयर किया. उसने कैप्शन में लिखा, यह बच्चा अपने लक पर भरोसा नहीं कर सकता!
वॉर्नर ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर ने इस शतक के साथ ही एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह वनडे में अपने देश यानी ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने मार्क वॉ को पीछे छोड़ा है. वॉर्नर ने करियर का 19वां वनडे शतक जमाया है. फिलहाल, उनसे आगे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 29 वनडे शतक लगाए हैं.