
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. कंगारू टीम ने बेंगलुरु में कैंप लगाकर प्रैक्टिस की और अब बारी है असली लड़ाई की. 9 फरवरी से टेस्ट मैच शुरू होना है उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने सीरीज के बारे में अपने दिल की बात कही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर समेत अन्य प्लेयर्स ने बताया कि भारत में सीरीज जीतना एशेज़ से भी बड़ा होगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया. जिसमें अलग-अलग खिलाड़ियों ने अपने अनुभव को शेयर किया. कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां सीरीज जीतना काफी मुश्किल रहा है और अगर हम जीतते हैं तो यह काफी ऐतिहासिक होगा. डेविड वॉर्नर ने कहा कि यह काफी जरूरी है, हमें यहां दुनिया के सबसे मुश्किल और बेस्ट स्पिनर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा.
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने कहा कि यह एक बड़ा और चुनौतीभरा दौरा होगा, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं और इस सीरीज में यही कोशिश करूंगा. तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने कहा कि एक तरफ एशेज़ का इतिहास है, जहां हम जीत रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर भारत है, जहां सीरीज़ जीते हुए लंबा वक्त हो गया है.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज़ 2004-05 में जीती थी, तब भारत को 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. अगर किसी आखिरी टेस्ट सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 की सीरीज ही जीती थी, उसके बाद से तीन बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हुई है और तीनों बार भारत ने ही बाजी मारी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद