Advertisement

Avesh Khan Story Father Dream: 8 वनडे और 23 टी20 खेले... अब भी भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान के पिता का ये सपना अधूरा

27 साल के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अब तक भारतीय टीम के लिए 8 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 9 और टी20 में 25 विकेट झटके. आवेश ने अपने पिता आशिक खान के लगभग ज्यादातर सपने पूरे किए हैं. इसमें भारतीय टीम के लिए खेलना भी बड़ा सपना था. मगर आवेश के पिता का एक सपना अब भी अधूरा है.

भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान. भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान.
श्रीबाबू गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Avesh Khan Story Father Dream: स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान इस समय भारतीय टीम में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना उनका अगला टारगेट है. आवेश इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन में इंडिया-ए टीम के लिए खेल रहे हैं. 

दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में आवेश ने कुल 3 विकेट लिए थे. 27 साल के आवेश खान ने अब तक भारतीय टीम के लिए 8 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 9 और टी20 में 25 विकेट झटके.

Advertisement

आवेश ने अपने पिता आशिक खान के लगभग ज्यादातर सपने पूरे किए हैं. इसमें भारतीय टीम के लिए खेलना भी बड़ा सपना था. मगर आवेश के पिता का एक सपना अब भी अधूरा है. यह टेस्ट क्रिकेट खेलने का है. आवेश का अभी टेस्ट डेब्यू बाकी है, जिसके लिए वो काफी जोर लगा रहे हैं.

आवेश को अभी और मेहनत करनी होगी

इस बारे में आजतक ने आवेश के पिता से बात की. दरअसल, भारतीय टीम को इसी महीने अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसको लेकर BCCI ने पहले मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें आवेश को नहीं चुना गया. मगर दूसरे टेस्ट में सेलेक्शन की उम्मीद बाकी है.

आवेश के टेस्ट में डेब्यू को लेकर उनके पिता ने कहा कि फिलहाल सेलेक्टर्स आवेश को टेस्ट में मौका देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. उनका कहना था कि आवेश को अभी और मेहनत करनी होगी ताकि वो सेलेक्टर्स को प्रभावित कर सकें और उनका टेस्ट डेब्यू हो सके.

Advertisement
वेंंकटेश अय्यर की शादी में शामिल हुए आवेश खान के माता-पिता.

आवेश का क्रिकेटिंग करियर

वनडे मैच: 8
विकेट: 9

टी20 मैच: 23
विकेट: 25

कब शादी करेंगे आवेश खान?

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी इंदौर के रहने वाले हैं और वो आवेश खान के बेस्ट फ्रेंड है. वेंकटेश ने इसी साल जून में शादी की है. ऐसे में फैन्स आवेश की शादी को लेकर भी बातें करने लगे हैं. इस बारे में आवेश के पिता ने कहा, 'मैंने 2 साल पहले ही रिश्तेदारों से साफ कह दिया है कि अभी आवेश की शादी नहीं करेंगे. इस कारण रिश्ते आना लगभग बंद हो गए हैं.'

आवेश खान कब शादी करेंगे? इसके जवाब में उनके पिता ने कहा, 'फिलहाल एक साल तक तो कोई चांस नहीं है. उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.' इस बयान से साफ है कि अगले 2-3 साल में आवेश भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement