Advertisement

डबल रोल में वीरू ने इंग्लैंड का उड़ाया मजाक- खाली हाथ आए थे, खाली हाथ जाएंगे

सोशल मीडिया पर सक्रिय टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग एक नया मजाकिया वीडियो 'वीरू ज्ञान' शुरू किया है.

डबल रोल में सहवाग डबल रोल में सहवाग
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. इन दिनों उन्होंने एक नया मजाकिया वीडियो 'वीरू ज्ञान' शुरू किया है. इस वीडियो में सहवाग ने भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज का गंभीर और मजाकिया दोनों ही अंदाज में विश्‍लेषण किया है. क्रिकेट फैंस इस वीडियो को लगातार देख रहे हैं.

वीरू के दो रूप- एक गंभीर, तो दूसरा मजाकिया
वीडियो में वीरू डबल रोल में हैं . एक में वे स्‍पोर्ट्स एक्‍सपर्ट के रूप में सीरीज का विश्‍लेषण करते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे में वे 'स्वैग' के रोल में हैं. इस भूमिका में वे ठेठ देसी हरियाणवी अंदाज में क्रिकेट ज्ञान दे रहे हैं, जो काफी रोचक है.

Advertisement

कहो न प्यार है फिल्म के गाने को दोहराया
इंग्‍लैंड की हार का जिक्र करते हुए वीडियो में सहवाग 'कहो न प्‍यार है' फिल्‍म के इस गाने को दोहराते हैं- खाली हाथ आए थे, खाली हाथ जाएंगे. पहले टी-20 में इंग्‍लैंड की जीत पर 'स्वैग' ने तर्क दिया कि अतिथि देवो भव पर विश्‍वास रखते हुए हमने उन्‍हें जीतने को मौका दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement