
दूसरे दिन भारतीय टीम को 345 रनों पर समेटकर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को बैकफुट पर कर दिया था. लेकिन तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने रणनीति में परिवर्तन करते हुए मैच में वापसी की.
तीसरे दिन अक्षर पटेल ने टेस्ट में 5वीं बार पारी में 5 विकेट झटककर भारतीय टीम को 49 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई. अक्षर पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दूसरे दिन सफलता न मिलने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने रणनीति में परिवर्तन किया था.
अक्षर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने दूसरे दिन के बाद अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए तीसरे दिन गेंदबाजी की. तीसरे दिन मैंने क्रीज का उपयोग करते हुए गेंदबाजी की, जिससे मुझे विकेट से काफी मदद मिली.
अक्षर ने बाकी गेंदबाजों के लिए भी कहा, 'दूसरे दिन एक भी विकेट न मिलने से जरूर हम सब थोड़े निराश थे लेकिन कोच राहुल द्रविड़ की सलाह के मुताबिक हमने तीसरे दिन धैर्य बनाए रखा और उसी वजह से हमें तीसरे दिन सफलता मिली'. अक्षर के अलावा अश्विन ने 3, जडेजा और उमेश यादव 1-1 विकेट झटके.
अक्षर ने अपने 5 विकेट लेने पर कहा कि वो हमेशा मैदान पर खेल को इन्जॉय करने की कोशिश करते हैं और उसी से उन्हें सफलता मिलती है. अक्षर ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी एक चेतावनी दी है और कहा कि अगर धैर्य से बल्लेबाजी करेंगे तो हम मुकाबले में बने रहेंगे.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम अपना पहला विकेट गंवा चुकी थी. काइल जैमिसन ने शुभमन गिल को सिर्फ 1 रन को स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया. भारत का स्कोर 14-1 है और अभी टीम इंडिया के पास 63 रनों की बढ़त है. कीवी टीम भी इस मैच में वापसी की पूरी कोशिश करेगी.