Advertisement

MS Dhoni Test Retirement: एमएस धोनी के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद रोने लगे थे सुरेश रैना, रवि शास्त्री ने बुलाई थी मीटिंग

एमएस धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. धोनी भारत के दूसरे सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 60 में से 27 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की.

MS Dhoni and Suresh Raina MS Dhoni and Suresh Raina
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • धोनी ने 2014 के आखिर में लिया था संन्यास
  • भारत के सफलतम कप्तानों में शामिल हैं धोनी

एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक रहे हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते थे. धोनी ने भले ही 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. लेकिन वह 30 दिसंबर 2014 को ही क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद धोनी ने यह फैसला किया था.

Advertisement

अक्षर ने ड्रेसिंग रूम का सुनाया किस्सा

अब टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल ने धोनी के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल को याद किया है. जब रिपोर्टर्स और विश्लेषक उस मैच का लेखा-जोखा पेश करने में व्यस्त थे, उसी समय बीसीसीआई के एक मेल ने सभी को चौंका दिया, जिसमें एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही गई थी.

धोनी के टेस्ट से रिटायरमेंट का औपचारिक ऐलान टेस्ट मैच के बाद हुआ था, लेकिन टीम के तत्कालीन डायरेक्टर रवि शास्त्री ने धोनी के फैसले के फैसले के बारे में दूसरे ही खिलाड़ियों को सूचित कर दिया था. भारत टेस्ट टीम का हिस्सा रहे अक्षर ने कहा कि टीम में हर कोई भावुक हो गया गया था.

रोने लगे थे सुरेश रैना: अक्षर पटेल

अक्षर ने गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस  में कहा, 'टीम का माहौल बदल गया था. हर कोई शांत था और रवि भाई ने एक बैठक बुलाई. रवि भाई ने कहा कि सबको यह बात बतानी ही होगी. माही रिटायर हो रहा है. सुरेश रैना रोने लगे. मेरे आस-पास हर कोई आंसू बहा रहा था. मैं दूसरी दुनिया में था, ये क्या हुआ? क्या चल रहा है.' 

Advertisement

अक्षर को इस बात का मलाल था कि उन्हें धोनी की कप्तानी में खेलने के लिए कभी नहीं मिलेगा, कम से कम टेस्ट मैचों में. अक्षर ने बताया, 'मुझे यह भी नहीं पता था कि क्या कहना है. मैं पहली बार माही भाई से मिल रहा था. लेकिन इससे पहले कि मैं कुछ भी कहता, उन्होंने केवल इतना कहा कि बापू आप पहुंचे और मुझे जाने दिया? फिर मैंने आंसू बहाए ... मैं अभी टीम में आया ही था और वह जा रहे थे.'

एमएस धोनी ने साल 2005 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. धोनी की कप्तानी में भारत ने 60 में से 27 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की. फिलहाल धोनी आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement