
Axar Patel Wedding with Meha: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए. दोनों की सगाई पिछले साल हुई थी. अक्षर और मेहा पटेल की शादी गुजरात के वडोदरा में गुरुवार (26 जनवरी) को हुई. इसके कई वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इस शादी समारोह में जयदेव उनादकट समेत कई क्रिकेटर भी पहुंचे. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के चलते विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी शादी में नहीं पहुंच सके. अक्षर की बारात का वीडियो भी सामने आया है. दूल्हा बने अक्षर कार में बारात लेकर निकले. उनके साथ पारिवारिक सदस्य साथ बैठे नजर आए.
विंटेज कार पर निकली अक्षर की बारात
28 साल के अक्षर पटेल और मेहा एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे. पिछले साल ही मेहा और अक्षर की सगाई हुई. अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. अक्षर पटेल ने विंटेज कार पर अपनी बारात निकाली. शादी के बाद के कई फोटो भी वायरल हुए हैं, जिसमें अक्षर और मेहा फोटोशूट कराते नजर आ रहे हैं.
अक्षर और मेहा के डांस वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें यह दोनों कपल संगीत समारोह में डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं वरमाला और सात फेरों का भी वीडियो वायरल हो रहा है. खुद मेहा पटेल ने भी ट्विटर पर कई सारे फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं.
कौन हैं अक्षर पटेल की दुल्हनियां मेहा?
मेहा पटेल पेशे से डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान भी शेयर करती हैं. अक्षर पटेल और मेहा को कई बार साथ में छुट्टियां बिताते हुए भी देखा गया है. हाल ही में दोनों अमेरिका भी गए थे.
मेहा ने अक्षर पटेल के लिए अपने एक हाथ पर Aksh नाम का टैटू बनाया है. मेहा पटेल को रील बनाने का भी काफी शौक है. वह इंस्टाग्राम पर लगातार रील शेयर करती हैं. मेहा के 27 हजार फॉलोअर्स हैं.
अक्षर ने न्यूजीलैंड सीरीज से लिया ब्रेक
अक्षर पटेल ने इसी साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. हालांकि भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज क्लीन स्वीप से जीती है. अब भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. अक्षर ने शादी के लिए इन दोनों सीरीज से ब्रेक लिया है.