Advertisement

अब खुद विवादों में फंसे अजीम रफीक, नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप

इंग्लिश क्रिकेट में नस्लवाद के मुद्दे पर भूचाल मचा हुआ है. यॉर्कशायर के लिए कांउटी क्रिकेट खेल चुके स्पिनर अजीम रफीक इसके केंद्र बिंदु रहे हैं. रफीक ने हाल ही में कई खुलासे किए थे, जिससे इंग्लिश क्रिकेट की साख पर बट्टा लगा था. अब अजीम रफीक खुद ही मुश्किलों में दिखाई दे रहे हैं.

Azeem Rafiq (Getty) Azeem Rafiq (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • नस्लवाद को लेकर इंग्लिश क्रिकेट में मचा हड़कंप
  • ...अब खुद मुश्किलों में फंसे अजीम रफीक

इंग्लिश क्रिकेट में नस्लवाद के मुद्दे पर भूचाल मचा हुआ है. यॉर्कशायर के लिए कांउटी क्रिकेट खेल चुके स्पिनर अजीम रफीक इसके केंद्र बिंदु रहे हैं. रफीक ने हाल ही में कई खुलासे किए थे, जिससे इंग्लिश क्रिकेट की साख पर बट्टा लगा था. अब अजीम रफीक खुद ही मुश्किलों में दिखाई दे रहे हैं.

अजीम रफीक पर छह साल पहले एक किशोर लड़की को ‘अश्लील’ संदेश भेजने का आरोप लगाया गया है. यॉर्कशायर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार गायत्री अजीत जब 16 साल की थी तब वह रफीक से मिली थी. हालांकि गायत्री ने बताया कि 'थोड़ी बड़ी' दिखने के लिए उन्होंने रफीक को अपनी उम्र 17 साल बताई थी.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, गायत्री ने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने मैनचेस्टर से दुबई की उड़ान में मिलने के तीन महीने बाद दिसंबर 2015 में उसे अनुचित वॉट्सएप संदेश भेजे. इसके अलावा, गायत्री ने दुबई में रात के खाने के लिए रफीक के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया.

गायत्री ने रफीक के मोबाइल नंबर से दिसंबर 2015 में भेजे गए संदेश का स्क्रीनशॉट अखबार को दिए, जिसमें अभ्रद भाषा का इस्तेमाल था. गायत्री ने कहा, 'मैं उन संदेशों की क्रूरता से हैरान थी. वे काफी अश्लील थे.'

रफीक के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर अखबार से कहा, ‘यह मामला हमारे सामने शुक्रवार की देर शाम आया है. हमें इस पर गौर करने की जरूरत है,  इसलिए अभी टिप्पणी नहीं कर सकते.’

इंग्लैंड के अंडर -19 टीम के पूर्व कप्तान अजीम रफीक ने लगाया था कि उन्हें यॉर्कशायर में एक बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस कराया गया. इन सब चीजों के चलते वह अपनी जान देने के बारे में सोचने लगे थे. अजीम रफीक के आरोपों के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यॉर्कशायर से इंटरनेशनल मुकाबलों की मेजबानी छीन ली थी. साथ ही, यॉर्कशायर के बल्लेबाज गैरी बैलेंस पर अनिश्चितकालन रूप से इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था.

Advertisement

अजीम रफीक ने इसके बाद नस्लवाद को लेकर और भी कई खुलासे किए थे. पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को लेकर रफीक ने बताया था कि वॉन ने एशियाई खिलाड़ियों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. माइकल वॉन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था. इन आरोपों के चलते  बीबीसी ने अपने एक पॉडकास्ट से माइकल वॉन को हटा दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement