
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अब क्रिकेट की राजनीति में अपने हाथ आजमाएंगे. अजहर ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है. अजहर ने कहा कि जिस तरह से एसोसिएशन काम कर रही है वो उससे खुश नहीं हैं.
अजहर ने नामांकन भरा
अजहरुद्दीन साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने जा चुके हैं. अजहर ने पहले भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन 15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के मामले में निर्णय सुरक्षित कर चुनाव को टाल दिया था. लेकिन अब अजहर चुनावों में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं.
एचसीए में कई आर्थिक गड़बडियां रही हैं
अजहर इस चुनाव को जीत लेते हैं तो उनके सामने कई चुनौतियां होगीं. क्योंकि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएश में कई तरह की आर्थिक गड़बड़ियों के कारण विवादों में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक एचसीए में 87.91 करोड़ रूपये की गड़बड़ी की बात कही गई थी.