Advertisement

Virat Kohli-Babar Azam: एक टीम में खेलेंगे बाबर आजम और विराट कोहली? ACC बना रही ये प्लान

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) साल 2023 में एफ्रो-एशिया कप के आयोजन का प्लान बना रही है. क्रिकेट इतिहास में केवल दो बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है.

विराट कोहली और बाबर आजम विराट कोहली और बाबर आजम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • अगले साल हो सकता है एफ्रो-एशिया कप
  • एशियाई XI के लिए खेल सकते हैं कोहली-बाबर

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी अगले साल एक टीम के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं. दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एफ्रो-एशिया को फिर से शुरू करना चाहती है और 2023 में इसे आयोजित करने का प्लान बना रही है. यदि सबकुछ सही रहा तो भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी एशियाई इलेवन के लिए खेलते दिखाई देंगे.

Advertisement

2005 में हुआ था पहला सीजन

क्रिकेट इतिहास में अबतक केवल दो बार एफ्रो-एशिया कप का आयोजन हुआ है. साल 2005 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जबकि 2007 में हुए टूर्नामेंट में तीन वनडे के अलावा एक टी-20 भी खेला गया था. जहां पहला सीजन 1-1 की बराबरी पर छूटा था. वही दूसरे सीजन में एशियाई इलेवन ने चारों मैच जीत लिए थे.

एसीसी कर रही पूरी तैयारी...

एसीसी के कमर्शियल एंड इवेंट्स के प्रमुख प्रभाकरन थनराज ने फोर्ब्स को बताया, "हमें अभी तक क्रिकेट बोर्ड्स से पुष्टि नहीं मिली है. हम अभी भी श्वेत पत्र पर काम कर रहे हैं और इसे दोनों बोर्डों को सौंप दिया जाएगा. लेकिन हमारी योजना एशियाई इलेवन में भारत और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को शामिल करने की है. योजना को अंतिम रूप देने के बाद हम विज्ञापन और ब्रॉडकास्टर के लिए मार्केट का रुख करेंगे.'

Advertisement

मुख्य कार्यकारी समिति में शामिल दामोदर ने कहा, 'मैं इस खाई को पाटने और खिलाड़ियों को एक साथ खेलते हुए देखना पसंद करूंगा. मुझे यकीन है कि खिलाड़ी भी चाहते हैं कि ऐसा हो. राजनीति को इससे दूर रखें. पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ियों को एक ही टीम में देखना खूबसूरत बात होगी.'

टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ेंगे भारत-PAK

खराब कूटनीतिक संबंधों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच अभी द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं होता है. पिछली बार जब 2012-13 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी, तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया. जहां वनडे सीरीज में पाकिस्तानी टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-बार फिर आमने-सामने होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement