Advertisement

Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया गुस्सा, बोले- पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान एक पत्रकार ने स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर एक सवाल पूछ लिया, जिस पर बाबर गुस्सा गए. बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टी20 मैच आज कराची में खेला जाएगा...

Babar Azam (Twitter) Babar Azam (Twitter)
aajtak.in
  • कराची,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अपने खराब स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं. फैन्स और खेल जगत के दिग्गज बाबर की बैटिंग के मुरीद जरूर हैं, लेकिन उनके खराब स्ट्राइक रेट की आलोचना भी जमकर करते हैं.

खासकर टी20 में तो फॉर्मेट के लिहाज से बाबर आजम का स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा है. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अकीब जावेद ने कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उनकी टीम बाबर को जानबूझकर आउट नहीं करती थी. 

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर से पूछा सवाल

अकीब ने कहा था कि बाबर स्लो स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जो उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहता है. इसलिए उनकी टीम कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम को आउट नहीं करते थे. यही सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछ लिया, जिस पर बाबर गुस्सा हो गए. गुस्से में भी बाबर ने इसका बखूबी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पर्नल अटैक नहीं होना चाहिए.

'आप नॉर्मल बात करें, पर्सनल नहीं'

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच को लेकर बाबर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'उनको यह लगता है, तो मेरे लिए यह अच्छी बात है. अभी पाकिस्तान टीम की बात करें, तो ज्यादा अच्छा होगा. लोगों की अपनी राय होती है. हम इन पर ध्यान नहीं देते और ना ही बाहर की बात टीम के अंदर लाते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सबका एक नजरिया होता है. बतौर खिलाड़ी सभी इस तरह की चीजों से गुजरे हैं. कितना दबाव होता है. कितनी मुश्किलें होती हैं. कितनी जिम्मेदारियां होती हैं. तो पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए. यह अकेले की नहीं पूरी टीम की बात है. आप नॉर्मल बात करें.'

'हमारी कोशिश मॉडर्न क्रिकेट खेलने की'

बाबर ने कहा, 'पावरप्ले अच्छा यूज हुआ है. डिफेंड करता है कि आप किस तरह से खेले हैं. जब जल्दी विकेट गिरते हैं, तो आप कोशिश करते हैं कि पारी को संभालें और बनाएं. आप कोशिश करते हैं कि मैच को लंबा लेकर जाएं. हमने पावरप्ले को अच्छे से खेला है. मेरी और मोहम्मद रिजवान की पार्टनरशिप होती है, तो हमारी कोशिश होती है कि पारी को लंबा लेकर जाएं. हमारी कोशिश मॉडर्न क्रिकेट खेलने की होती है.'

बाबर का पिछले एक साल में टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन

मैच खेले: 19
रन बनाए: 550
औसत: 30.55
स्ट्राइक रेट: 121.95
फिफ्टी: 6

बाबर का टी20 इंटरनेशनल में ओवरऑल प्रदर्शन

कुल मैच खेले: 80
रन बनाए: 2754
औसत: 42.36
स्ट्राइक रेट: 128.81
शतक: 1
फिफ्टी: 26

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement