Advertisement

Babar Azam and Mohammad Rizwan: पाकिस्तान टीम में बड़ी सर्जरी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को किया बाहर, टी20 में इसको मिली कमान

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान. पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान.
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

Pakistan T20I Squad Vs New Zealand: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सर्जरी शुरू हो गई है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की ही मेजबानी में खेला जा रहा है. मगर यह मेजबान पाकिस्तान टीम 5 दिन के अंदर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही है. टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने संभाली थी. अब पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी.

Advertisement

टी20 सीरीज से रिजवान और बाबर को किया बाहर

इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. मगर इसमें बड़ी खबर यह है कि टी20 टीम से रिजवान और बाबर आजम को बाहर कर दिया है.

रिजवान की जगह टी20 सीरीज में सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी गई है. जबकि शादाब खान उपकप्तान बने हैं. हालांकि वनडे सीरीज में रिजवान ही कप्तानी संभालेंगे. इस सीरीज में बाबर आजम भी खेलते नजर आएंगे. 

न्यूजीलैंड दौरे पर सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका आगाज 16 मार्च को होगा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बाद पहला टी20 मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम:

Advertisement

टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम और उस्मान खान

वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफयान मोकीम और तैयब ताहिर। T20I के बाद एक विकेटकीपर/बल्लेबाज को वनडे टीम में शामिल किया जाएगा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement