Advertisement

Babar Azam Pakistan: जब स्टार फुटबॉलर से बोला पाकिस्तानी प्लेयर, ‘मेसी-रोनाल्डो का मिक्सचर हैं बाबर आजम’

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम मौजूदा वक्त के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक हैं. पाकिस्तानी टीम इन दिनों नीदरलैंड्स में है और यहां उसने एक फुटबॉल क्लब का दौरा किया. जब क्रिकेटर्स और फुटबॉलर्स की मुलाकात हुई तो काफी मज़ेदार माहौल बना. यहां बाबर आजम का इंट्रो कुछ इस तरह कराया गया कि हर कोई हंस पड़ा.

Babar Azam-Lionel Messi Babar Azam-Lionel Messi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपनी बल्लेबाजी को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों को लेकर. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों नीदरलैंड्स में है और क्रिकेट खेलने के साथ-साथ घूमने में भी लगी हुई है. यहां पाकिस्तानी टीम ने फेमस फुटबॉल क्लब AFC Ajax के प्लेयर्स से मुलाकात की. 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्लेयर्स ने यहां फुटबॉलर्स से भी मुलाकात की, इसी दौरान टीम के प्लेयर शादाब खान ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्लेयर रहे Edwin van der Sar से बाबर आजम के बारे में बात की. शादाब खान ने कहा कि बाबर आजम क्रिकेट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के मिक्सचर हैं. 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यह वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है, जिसे लाखों लोगों ने देख लिया है. बता दें कि पाकिस्तान ने यहां पर नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज़ में जीत दर्ज की है, जिसके बाद वह नीदरलैंड्स में घूम रहे हैं. 

इसी दौरान बाबर आज़म, शादाब खान, इमाम उल हक, हारिस रउफ, अब्दुल्ला शफीक और टीम मैनेजर मंसूर राणा एम्सटर्डम में फुटबॉल कल्ब एजैक्स के हेडक्वार्टर में पहुंचे और फुटबॉलर्स से मुलाकात की. यहां सभी ने खिलाड़ियों की साइन की हुई जर्सी एक्सचेंज की और तस्वीरें क्लिक करवाईं.

एजेक्स फुटबॉल क्लब ने भी अपने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है कि जब क्रिकेट और फुटबॉल का मिलन होता है. आपको बता दें कि नीदरलैंड्स से रवानगी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप में हिस्सा लेना है. 

एशिया कप में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 

इस बार यूएई में एशिया कप हो रहा है, जहां पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत के खिलाफ ही है. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को आमने-सामने होना है. एशिया कप पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं, खास बात यह है कि इसबार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है. 

एशिया कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान कादिर, फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज दहानी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement