
Babar Azam T20 World Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान को मौका मिला. इसका उसने फायदा उठाया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. मगर पाकिस्तान के लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है.
अब पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर होगी. यह मुकाबला बुधवार (9 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में खेला जाएगा. मगर इस मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की एक स्पीच वायरल हो रही है, जो उन्होंने ड्रेसिंग रूम में दी.
पाकिस्तान को रोशनी मिली, जिसका फायदा उठाना है
बाबर ने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर होने की कगार पर आ गई थी पाकिस्तान टीम, लेकिन अब उसे एक रोशनी मिली है. इसका सभी को फायदा उठाना है. अपने उत्साह को दिखाना नहीं है, बल्कि मैदान पर परफॉर्मेंस करके दिखाना है. हर खिलाड़ी को जिम्मेदारी उठानी होगी और जिसको मौका मिले, वो मैच फिनिश करके ही आए.
बाबर आजम ने अपनी स्पीच में कहा, 'विश्वास काम आया है. हमें एक रोशनी मिली है. हम उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. उत्साहित थे, लेकिन हमने उसे दिखाया नहीं. एफर्ट हमें अपना 100 प्रतिशत देना है, चाहे जो मर्जी हो. पिछले दो मैचों में बतौर टीम हम जैसा खेले हैं, इसे ऐसे ही चलने देनी है. इसी को लगातार रखना है. जिसके हाथ में जो आए, वो उसे फिनिश करके आए.'
'मैच फिनिश करोगे, तो कॉन्फिडेंस लेवल ऊपर जाएगा'
इसके बाद बाबर आजम ने मोहम्मद हारिस की भी तारीफ की. उन्होंने आगे कहा, 'हैरी, तुम जिस तरह खेला है, शानदार है. छोटी-छोटी चीज तुम्हें आत्मविश्वास देगी. जब तुम मैच फिनिश करके आओगे ना, तुम्हारा कॉन्फिडेंस का लेवल ही अलग होगा. जब मैच हाथ में आ रहा हो, तो विकेट फेंककर नहीं आएंगे. हम इस चीज से गुजरे हैं. हमें भी बड़ों ने बताया था कि जब मैच फिनिश करके आओगे, तो कॉन्फिडेंस लेवल ऊपर जाएगा. फिर अगले मैच में अलग खेलोगे, क्योंकि कॉन्फिडेंस में होते हो. बाकी गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया.'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हारिस.
ट्रेवलिंग रिजर्व: उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.