Advertisement

Babar Azam-Virat Kohli: ‘दिल जीत लिया भाई’, विराट कोहली के सपोर्ट में आए बाबर आजम तो गदगद हुआ ट्विटर

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट कर विराट कोहली का समर्थन किया है. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली हर किसी के निशाने पर हैं. बाबर का यह अंदाज़ हर क्रिकेट फैन्स को पसंद आया है.

बाबर आजम ने विराट कोहली के सपोर्ट में किया ट्वीट बाबर आजम ने विराट कोहली के सपोर्ट में किया ट्वीट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • विराट कोहली के सपोर्ट में आए बाबर आजम
  • वायरल हो गया बाबर आजम का ट्वीट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान में बुधवार (14 जुलाई) की रात जब टीम इंडिया की इंग्लैंड के हाथों हार हुई. जब मैच का नतीजा आया, तब सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान एक ट्वीट पर गया. जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने किया था. बाबर आज़म ने विराट कोहली के साथ एक तस्वीर डाली, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह वक्त भी निकल जाएगा. 

Advertisement

विराट कोहली पिछले पौने तीन साल से एक शतक के इंतज़ार में हैं. इस वक्त वह अपने क्रिकेट करियर के सबसे बुरे दौर में हैं, उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में कई दिग्गज और फैन्स उनका समर्थन कर रहे हैं. लेकिन हर कोई तब हैरान रह गया, जब बाबर आज़म ने विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट किया. 

भारत और पाकिस्तान के बीच जो टक्कर रहती है, वह जगजाहिर है. उस बीच इस तरह बाबर आज़म का ट्वीट करना हर किसी को भा गया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेज़ी से वायरल हुई, बाबर आज़म का यह ट्वीट भी 25 हज़ार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया और लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया. 

बाबर के ट्वीट को लोगों ने रिट्वीट करते लिखा कि बाबर आज़म का पोस्ट बताता है कि क्रिकेट सीमाओं से काफी परे है. आईसीसी ने भी बाबर आजम की तारीफ की और विराट कोहली को लेकर किए ट्वीट को पोस्ट किया. फैन्स ने लिखा कि अगर विराट कोहली इस ट्वीट का जवाब दे दें, तो सबकुछ ठीक हो जाएगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि बाबर आजम और विराट कोहली के बीच यूं तो रिकॉर्ड के मामले में रेस लगी रहती है, लेकिन दोनों एक अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं. टी-20 वर्ल्डकप के दौरान भी दोनों को साथ में बात करते देखा गया, जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई थी.

विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में उनकी प्लेइंग-11 में जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कई दिग्गजों ने यहां तक सलाह दे दी है कि विराट कोहली को ड्रॉप कर देना चाहिए. हालांकि टीम मैनेजमेंट विराट कोहली के साथ खड़ा है.   
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement