Advertisement

Babar Azam Pakistan Team: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले पाकिस्तान को मिलेगा नया कप्तान... बाबर आजम की छुट्टी तय!

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. इसके चलते बाबर टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए. बाबर को अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी से हटाया जा सकता है.

Babar Azam and Mohammad Rizwan (PTI Photo) Babar Azam and Mohammad Rizwan (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

बांग्लादेश से घर पर मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल मचा हुआ है. इस हार का बड़ा कारण बाबर आजम के खराब प्रदर्शन को भी माना जा रहा है. बाबर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए और 2 मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 64 रन बना सके. इसी बीच अब खबरें सामने आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले पाकिस्तान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में नया कप्तान मिल सकता है. बाबर को अपने खराब प्रदर्शन के कारण वनडे और टी20 की कप्तानी गंवानी पड़ सकती है.

Advertisement

...तो ये धुरंधर बन सकता है नया कप्तान!

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 नवंबर से 3 वन-डे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. इसको लेकर खबरें सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) किसी नए खिलाड़ी को पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाना चाहता है, जिसमें सबसे आगे मोहम्मद रिजवान का नाम चल रहा है. माना जा रहा है कि बाबर आजम को कप्तानी से हटा कर रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में जिम्मेदारी दी जा सकती है. पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने पीसीबी अधिकारियों से बात की है. वह चाहते हैं कि टीम को रिजवान के रूप में तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान मिले.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को घर में घुसकर रौंदा, 2-0 से क‍िया सूपड़ा साफ, टेस्ट सीरीज में पहली बार हुआ ऐसा

Advertisement

29 वर्षीय बाबर आजम का प्रदर्शन पिछले कई सीरीज से बेहद खराब रहा है. जिसके बाद अब वह टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. इसके कारण वह लगातार लोगों के नजर में बने हुए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ घर पर हुए टेस्ट सीरीज में बाबर का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा था. बाबर ने पहले टेस्ट के दौरान पहली पारी में खाता नहीं खोला, जबकि दूसरी पारी में वह 22 रन बनाकर आउट हो गए. 

दूसरे टेस्ट के दौरान बाबर ने पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाए. अब टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन का असर बाबर आजम को वनडे और टी20 में भी भुगतना पड़ सकता है. माना जा रहा है कि लगातार मिल रही हार के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ियों में भी आपसी मतभेद बढ़ने लगे हैं, जिसके कारण पीसीबी को यह बड़ा कदम उठाना पड़ सकता है.

बता दें कि बाबर आजम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद शाहीन आफरीदी को टी20, जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. हालांकि जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण शाहीन को टी20 की कप्तानी से हटा दिया गया.

Advertisement

फिर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मार्च 2024 में बाबर आजम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बना दिया. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरी, जहां वह पहले ही राउंड में बाहर हो गई. बाबर आजम ने अब तक 148 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है. इस दौरान टीम को 84 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि 50 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 1992 के वर्ल्ड कप विजेता इमरान खान के बाद बाबर दूसरे सबसे सफल पाकिस्तानी कप्तान हैं.

बाबर आजम की कप्तानी का रिकॉर्ड

टेस्ट मैच: 20
जीते: 10
हारे: 6
ड्रॉ: 4

ओडीआई: 43
जीते: 26
हारे: 15
टाई: 1
बेनतीजा: 1

टी20 इंटरनेशनल: 85
जीते: 48
हारे: 29
टाई: 1
बेनतीजा: 7

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement