
रोशनी का त्योहार दीपावली पूरे भारत में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजनीति, खेल और सिने जगत से जुड़ी तमाम हस्तियां ने इस अवसर पर अपने प्रशंसकों को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का रुख किया. यही नहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी लोगों दीपावली का त्योहार काफी उमंग के साथ मनाया .
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बलूचिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य कबीर राज दीपावली के मौके पर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी टीम के सभी साथी प्लेयर मौजूद रहे.
पीसीबी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बलूचिस्तान के अंडर-19 दस्ते ने अपने स्टार कबीर राज के लिए दिवाली समारोह का कार्यक्रम रखा था. हैप्पी दिवाली कबीर!
इस अवसर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी ट्वीट करके बधाई दी. बाबर आजम ने लिखा, जो सेलिब्रेट कर रहे हैं, उन्हें हैप्पी दिवाली. पर्याप्त प्रकाश, शांति और प्रेम की कामना करता हूं.'
बाबर आजम की पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार फॉर्म में है. पाकिस्तान टीम भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकी है. अब पाकिस्तान ग्रुप-2 के अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड का सामना करेगी.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल तक के सफर में खुद बाबर आजम ने अहम रोल अदा किया है. बाबर ने अबतक चार पारियों में 66 की औसत और 124.52 के स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले. अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाक कप्तान आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं.