Advertisement

Angelo Mathews: एंजेलो मैथ्यूज़ का बैडलक, 199 पर हुए आउट, केएल राहुल के क्लब में शामिल

एंजेलो मैथ्यूज की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रनों का स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश की ओर से स्पिनर नईम हसन ने छह खिलाड़ियों को चलता किया.

Angelo Mathews (@Getty) Angelo Mathews (@Getty)
aajtak.in
  • चटगांव (बांग्लादेश),
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच हो रहा चटगांव टेस्ट
  • एंजेलो मैथ्यूज ने खेली 199 रनों की पारी

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट में एंजेलो मैथ्यूज का जलवा देखने को मिला. मैथ्यूज ने पहली पारी में शानदार खेल दिखाते हुए 199 रनों की पारी खेली. मैथ्यूज ने अपनी इस पारी में 397 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके एवं एक छक्का लगाया. मैथ्यूज के पास दोहरा शतक जड़ने का शानदार मौका था, लेकिन वह स्पिनर नईम हसन की गेंद पर शाकिबुल हसन को कैच दे बैठे.

Advertisement

199 रनों पर आउट होने के साथ ही मैथ्यूज ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट में 199 के स्कोर पर आउट होने वाले महज दूसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं. इससे पहले सनथ जयसूर्या 1997 में भारत के खिलाफ इस स्कोर पर आउट हुए थे. ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में अबतक 12 बल्लेबाज 199 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 199 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

*मुदस्सर नजर (पाकिस्तान) बनाम भारत, 1984    
*मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) बनाम श्रीलंका, 1986
*मैथ्यू इलियट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंगलैंड, 1997    
*सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) बनाम भारत, 1997    
*स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम वेस्ट इंडीज, 1999    
*यूनुस खान (पाकिस्तान) बनाम भारत, 2006    
*इयान बेल (इंग्लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2008    
*स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम वेस्ट इंडीज, 2015    
*केएल राहुल (भारत) बनाम इंगलैंड, 2016    
*डीन एल्गर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम बांग्लादेश, 2017
*फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका) बनाम श्रीलंका 2020    
*एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)  बनाम बांग्लादेश 2022

Advertisement

मैथ्यूज ने बनाया एक और रिकॉर्ड

खास बात यह है कि एंजेलो मैथ्यूज इससे पहले टेस्ट में 99 रन पर आउट हो चुके हैं. साल 2009 में भारत के ब्रेबोर्न टेस्ट मैच में एंजेलो मैथ्यूज ने यह स्कोर बनाया था. एंजेलो मैथ्यूज अब टेस्ट क्रिकेट में 99 और 199 के स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

397 रनों पर सिमटी श्रीलंकाई पारी

एंजेलो मैथ्यूज की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन बनाए. मैथ्यूज के अलावा दिनेश चांदीमल ने 66 और कुसल मेंडिस ने 54 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से नईम हसन ने सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. वहीं शाकिब अल हसन को भी तीन सफलताएं हासिल हुईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement