
PAK vs BAN T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर बेईमानी और खराब अंपायरिंग जैसा मामला सामने आया है. इस वर्ल्ड कप में इस तरह के मुद्दे पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारतीय टीम के मैचों में ही ज्यादा सामने आए हैं.
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. रविवार को एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के आउट होने पर जमकर विवाद हुआ. शादाब खान के ओवर में शाकिब अपनी पहली ही बॉल पर LBW आउट हो गए. अंत में इस मैच में पाकिस्तान की जीत हुई और बांग्लादेश हार गया. पाकिस्तान इस जीत के साथ सेमीफाइनल में भी पहुंच गया.
बांग्लादेशी फैन्स शाकिब को आउट देने से नाराज
थर्ड अंपायर ने रिव्यू में देखकर भी फैसला आउट ही दिया. इसके बाद जमकर बवाल हुआ. बांग्लादेशी फैन्स रिव्यू की वीडियो और कुछ फोटोज शेयर कर यह बताना चाह रहे हैं कि शाकिब आउट नहीं थे. बॉल शाकिब के पैड पर लगने से पहले बैट से भी लगी थी. हल्का किनारा लेकर बॉल पैड पर लगी थी. जबकि थर्ड अंपायर ने पाया कि बैट जमीन पर लगा था, इसलिए अल्ट्राएज दिख रहा है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पाकिस्तान को चीटर कहना शुरू कर दिया. यह ट्रेंड भी होने लगा. मगर इनके बीच खेल जगत के दिग्गजों ने भी कहा है कि शाकिब को गलत आउट दिया गया है. इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी शामिल है.
इस तरह शाकिब को थर्ड अंपायर ने दिया आउट
दरअसल, यह वाकया बांग्लादेशी पारी के दौरान 11वें ओवर में हुआ. लेग स्पिनर शादाब खान ने अपने इस ओवर की चौथी बॉल पर सौम्य सरकार को कैच आउट कराया था. इसकी अगली ही बॉल पर नए बल्लेबाज शाकिब ने आगे बढ़कर शॉट खेला, लेकिन बॉल दाएं पैर के जूते पर जाकर लगी. अपील करने पर फील्ड अंपायर ने शाकिब को आउट दिया. तब शाकिब ने DRS लिया.
इस पर थर्ड अंपायर ने रिव्यू में देखकर पाया कि बॉल को बैट का किनारा नहीं लगा है. जबकि जो रिप्ले में अल्ट्राएज दिखाई दे रहा है, वह बैट के जमीन पर टकराने के कारण दिख रहा है. इसी के चलते थर्ड अंपायर ने भी शाकिब को आउट दे दिया. जबकि शाकिब समेत बाकी फैन्स भी इस फैसले से अचंभित हो गए.
आकाश चोपड़ा ने भी इस फैसले को गलत बताया
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट में लिखा, 'शाकिब का बैट जमीन पर नहीं लगा है. बैट की छाया पर ध्यान दीजिए. यह सिर्फ एक स्पाइक था. यह बॉल के बैट से टकराने के अलावा कुछ और नहीं था. बांग्लादेश के खिलाफ खराब अंपायरिंग.' वहीं, भारतीय लेखक जॉय भट्टाचार्य ने भी ट्वीट में यही बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि थर्ड अंपायर लैंगटन रुसरे के पास इसके कई सारे जवाब होंगे.