Advertisement

हिंदुओं के घर पर हुए हमले की बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने की निंदा, बोले ये देश की हार

बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों में हिंदुओं को निशाना बनाने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा ने इन घटनाओं की निंदा की है.

बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों को बनाया गया था निशाना (फेसबुक पोस्ट) बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों को बनाया गया था निशाना (फेसबुक पोस्ट)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST
  • बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर किया पोस्ट
  • मशरफे मुर्तजा ने बताया देश की हार

बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा के कारण हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा की है. मशरफे मुर्तजा ने कहा कि रविवार को हमारी दो हार हुई हैं, एक क्रिकेट की मैदान पर और दूसरी पूरे देश की हार हुई है. 

अपने फेसबुक पोस्ट में मशरफे मुर्तजा ने हिन्दू समुदाय पर लगातार हो रहे हमलों की निंदा की. मशरफे ने लिखा कि हमने रविवार को दो हार देखी, पहली क्रिकेट टीम की हार जिसने मुझे चोट पहुंचाई और दूसरी हार पूरे देश की है जिसने दिल तोड़ दिया. 

Advertisement

मशरफे मुर्तजा ने लिखा कि हम कभी भी ऐसा बांग्लादेश नहीं चाहते हैं. कई सपने, कई कहानियां सिर्फ कुछ ही पलों में खत्म हो गईं. ऊपर वाला हमें सही रास्ता दिखाए. 

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में काफी बढ़ोतरी हुई है. मशरफे मुर्तजा ने जिस घटना का जिक्र किया रंगपुर के पीरगंज इलाके की है. यहां रविवार की रात को हिन्दू समुदाय के घरों पर हमला किया गया था. 

बांग्लादेश में पुलिस अभी तक 40 से अधिक लोगों को इस मामले में हिरासत में ले चुकी है. हमलावरों ने यहां पर हिंदुओं के घरों में आग लगा दी थी, रविवार को हुई इस घटना में लूटपाट, तोड़फोड़, आगजनी की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं. 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement