Advertisement

अफगान सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अंतरिम कोच वॉल्श को बरकरार रखा

अक्टूबर में चंद्रिका हाथुरुसिंघा के हटने के बाद से बांग्लादेश की टीम बिना मुख्य कोच के खेल रही है.

वॉल्श वॉल्श
विश्व मोहन मिश्र
  • ढाका,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में राष्ट्रीय टीम के लिए अंतरिम कोच कर्टनी वॉल्श को बरकरार रखा है. क्रिकेट बोर्ड ने आज इसकी जानकारी दी.

अक्टूबर में चंद्रिका हाथुरुसिंघा के हटने के बाद से बांग्लादेश की टीम बिना मुख्य कोच के खेल रही है. वॉल्श को मार्च में श्रीलंका में टी-20 ट्राई सीरीज से पहले अंतरिम कोच बनाया गया था, जिसके बाद टीम इसके फाइन में पहुंची थी और भारत से हार गई थी.

Advertisement

अफगानिस्तान तीन से सात जून तक भारत के देहरादून में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. यह सीरीज अफगानिस्तान के लिए अभ्यास मैच का भी काम करेगी, जो 14 जून से बेंगलुरू में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और कोच गैरी कर्स्टन को जुलाई में शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से पहले कोच ढूंढ़ने के लिए सलाहकार नियुक्त किया था. बोर्ड ने आज वॉल्श को अफगानिस्तान सीरीज के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement