Advertisement

NZ vs BAN, Ross Taylor: बांग्लादेश‌ ने जीता दिल, रॉस टेलर को दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर', VIDEO

टेलर जब अपने आखिरी टेस्ट मैच में मंगलवार को बैटिंग करने के लिए आ रहे थे तो अद्भुत नजारा दिखाई दिया. हेजले ओवल में मौजूद कीवी खिलाड़ियों, दर्शकों के साथ ही टेलर के फैमिली मेंबर्स ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इस हीरो का वेलकम कर रहे थे. 

Taylor Guard of Honour (twitter) Taylor Guard of Honour (twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  •  टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल रहे रॉस टेलर 
  • BAN टीम ने दिया टेलर को 'गार्ड ऑफ ऑनर' 

NZ vs BAN: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. यह टेस्ट मैच कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए बेहद खास है. न्यूजीलैंड के सबसे सफलतम टेस्ट बल्लेबाज सफेद जर्सी में न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार सफेद जर्सी में खेलते दिखाई दे रहे हैं.

टेलर जब अपने आखिरी टेस्ट मैच में मंगलवार को बैटिंग करने के लिए मैदान पर आ रहे थे तो अद्भुत नजारा दिखाई दिया. हेगले ओवल में मौजूद कीवी खिलाड़ियों, दर्शकों के साथ ही टेलर के फैमिली मेंबर्स ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इस हीरो का वेलकम कर रहे थे. 

Advertisement

बांग्लादेशी टीम भी कहां पीछे रहने वाली थी. जब मैदान पर टेलर पहुंचे तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भी इस बल्लेबाज को 'गार्ड ऑफ ऑनर दिया'. सोशल मीडिया पर टेलर के मैदान पर स्वागत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वैसे रॉस टेलर न्यूजीलैंड की पहली पारी में कुछ खास योगदान नहीं दे सके. टेलर ने 39 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके शामिल रहे. टेलर को इबादत हुसैन ने शोरिफुल इस्लाम के हाथों कैच आउट कराया.

पिछले साल 30 दिसंबर को टेलर ने ऐलान किया था कि वह इन गर्मियों के आखिर में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ ओडीआई सीरीज के बाद वह सीमित ओवरों की क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज सबसे लंबे प्रारूप में उनकी आखिरी सीरीज होगी.

37 साल के रॉस टेलर ने अबतक 112 टेस्ट, 233 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है. टेस्ट मैचों में एवरेज 44.66 की एवरेज से 7683 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे.

Advertisement

वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 48.20 की औसत से 8581 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 51 अर्धशतक निकले. टी20 इंटरनेशनल में टेलर ने 122.37 की स्ट्राइक रेट से 1909 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल रहे.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement