Advertisement

IND Vs BAN T20 Squad: शाकिब अल हसन OUT, मेहदी हसन मिराज IN... भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान

India Vs Bangladesh T20 Squad: भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बाहर किया गया है. इसका कारण उनका संन्यास है.

रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो. रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो.
aajtak.in
  • ढाका,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

India Vs Bangladesh T20 Squad: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बाहर किया गया है. इसका कारण उनका संन्यास है. शाकिब ने पिछले दिनों कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ उनका इस फॉर्मेट से संन्यास हो गया.

Advertisement

एक साल से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की एंट्री

बांग्लादेशी बोर्ड ने भारतीय टीम के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए तीन ऐसे खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह दी है, जो पिछले एक साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. यह तीनों प्लेयर मेहदी हसन मिराज, परवेज हुसैन इमोन और रकीबुल हसन हैं.

मेहदी आखिरी बार बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में जुलाई 2023 में खेले थे. इसके बाद से वे बाहर हो गए. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाली बांग्लादेश टीम से सौम्य सरकार बाहर कर दिए गए.

टी20 सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड:

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन.

Advertisement

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
(तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement