Advertisement

SL vs BAN, Asia Cup 2023 Cricket 2nd Match: सदीरा-असलंका ने लगाई गेंदबाजों की क्लास, श्रीलंका की बांग्लादेश पर धाकड़ जीत

एश‍िया कप 2023 के एक अहम मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने श्रीलंका को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 66 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

सदीरा समरविक्रमा और चरित असलंका सदीरा समरविक्रमा और चरित असलंका
aajtak.in
  • पल्लेकेल (श्रीलंका),
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

Bangladesh vs Sri Lanka Match Asia Cup Group B 2nd  Match, SL vs BAN, Live Updates: एशिया कप 2023 में ग्रुप-बी के एक मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. गुरुवार (31 अगस्त) को पल्लेकेल में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 66 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. श्रीलंका की वनडे इंटरनेशनल में यह लगातार 11वीं जीत रही. श्रीलंकाई टीम की जीत में सदीरा समरविक्रमा और चरित असलंका का अहम रोल रहा.

Advertisement

सदीरा ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. वहीं चरित असलंका ने 92 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. वैसे श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 43 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे. ऐसे में लग रहा था कि श्रीलंका को लक्ष्य हासिल करने में काफी मुश्किलें आएंगी, लेकिन चौथे विकेट की पार्टनरशिप ने बांग्लादेश से मैच छीन लिया. बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

ASIA CUP 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए यहां क्ल‍िक करें

श्रीलंका के ऐसे गिरे विकेट्स: (165/5)
पहला विकेट- दिमुथ करुणारत्ने 1 रन (13/1)

दूसरा विकेट- पथुम निसंका 14 रन (15/2)
तीसरा विकेट- कुसल मेंडिस 5 रन (43/3)
चौथा विकेट- सदीरा समरविक्रमा 54 रन (121/4)
पांचवां विकेट- धनंजय डिसिल्वा 2 रन (128/5)

Advertisement

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत काफी खस्ता रही. स्पिन गेंदबाज महीष तीक्षणा ने पारी के दूसरे ही ओवर में तंजीद हसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. डेब्यू मैच खेल रहे तंजीद अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं दूसरे ओपनर मोहम्मद नईम (16) भी स्पिनर धनंजय डिसिल्वा की गेंद पर पथुम निसंका को कैच थमा बैठे.

बांग्लादेश के लिए शंतो ने खेली शानदार पारी

इसके बाद मथीशा पथिराना ने 11वें ओवर में कप्तान शाकिब (05) को विकेटकीपर कुसाल मेंडिस के हाथों कैच कराके बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन किया. यहां से नजमुल हुसैन शंतो और तौहीद हृदोय ने 59 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश को संभाला.शंतो ने पारी के 24वें ओवर में दासुन शनाका पर चौके के साथ 66 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

शंतो के अर्धशतक पूरा करने के एक गेंद बाद ही श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने तौहीद (20) को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. इसके बाद अनुभवी मुश्फिकुर रहीम (13) ने पथिराना की गेंद को अपरकट करने की कोशिश में थर्ड मैन पर दिमुथ करुणारत्ने को कैच थमा दिया, जिससे बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 127 रन हो गया.

मेहदी हसन मिराज और महेदी हसन भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. बाद में तीक्ष्णा ने शंतो को बोल्ड करके बांग्लादेश की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आखिरी दो विकेट पथिराना ने चटकाए. पथिराना ने 43वें ओवर में तस्कीन अहमद (00) और मुस्ताफिजुर रहमान (00) को आउट करके बांग्लादेश की पारी को 164 रनों पर समेट दिया.

Advertisement

बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शंतो ने 122 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. इसके अलावा मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद नईम और तौहीद हृदोय ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए. श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना ने ने 7.4 ओवरों में 32 रन देकर चार और महीष तीक्ष्णा ने दो विकेट चटकाए. जबकि डुनिथ वेलालेज, दासुन शनाका और धनंजय डिसिल्वा को एक-एक विकेट मिला.

बांग्लादेश के ऐसे गिरे विकेट्स: (164/10)
पहला विकेट- तंजीद हसन 0 रन (4/1)
दूसरा विकेट- मोहम्मद नईम 16 रन (25/2)
तीसरा विकेट- शाकिब अल हसन 5 रन (36/3)
चौथा विकेट- तौहीद हृदोय 20 रन (95/4)
पांचवां विकेट- मुश्फिकुर रहीम 13 रन (127/5)
छठा विकेट- मेहदी हसन मिराज 5 रन (141/6)|
सातवां विकेट- महेदी हसन 6 रन (162/7)
आठवां विकेट- नजमुल हुसैन शंतो 89 रन (162/8)
नौवां विकेट- तस्कीन अहमद 0 रन (164/9)
दसवां विकेट- मुस्तफिजुर रहमान 0 रन (164/10)

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, कसुन राजिथा, मथीशा पथ‍िराना 

एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

Advertisement

ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement