Advertisement

ZIM vs BAN T20 World Cup: बांग्लादेश ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. ब्रिस्बेन में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की. इसी के साथ पाकिस्तान टीम के लिए एक बार फिर टेंशन बढ़ गई है. उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें थोड़ी कमजोर होती दिख रही हैं...

बांग्लादेश क्रिकेट टीम. (@ICC) बांग्लादेश क्रिकेट टीम. (@ICC)
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

ZIM vs BAN T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा. आखिरी बॉल पर काफी नाटकीय मोड़ आए, लेकिन आखिरकार बांग्लादेश ने 3 रनों से जीत दर्ज की. 

दरअसल, मैच में जिम्बाब्वे टीम को आखिरी बॉल पर 5 रनों की जरूरत थी, जिसे वह नहीं बना सकी. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी जश्न मना ही रहे थे और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे. मगर यहां अंपायर ने नोबॉल देकर सस्पेंस बढ़ा दिया.

Advertisement

अंपायर ने सभी खिलाड़ियों को वापस बुलाया

बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने आखिरी बॉल पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ब्लेसिंग मुजारबानी को स्टम्प आउट किया था. मगर थर्ड अंपायर ने देखा कि विकेटकीपर ने बॉल को स्टम्प के आगे से पकड़ा था. ऐसे में आखिरी गेंद को नोबॉल करार दिया. ऐसे में जिम्बाब्वे को एक रन और मिल गया. 

इस तरह आखिरी बॉल खेलने के लिए अंपायर ने सभी खिलाड़ियों को मैदान पर वापस बुलाया. इस बार जिम्बाब्वे को आखिरी बॉल पर 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन मुजारबानी एक बार यह रन बनाने में असफल रहे. आखिरी ओवर बांग्लादेश के लिए मोसद्देक हुसैन ने किया.

बांग्लादेश टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंची

बांग्लादेश टीम ने दूसरी जीत दर्ज कर पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश टीम के तीन मैचों में 4 पॉइंट्स हो गए हैं. इसके साथ ही वह अपने सुपर-12 के ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उसने ग्रुप में शामिल साउथ अफ्रीका (3) और जिम्बाब्वे (3) को भी पीछे छोड़ दिया है. जबकि टीम इंडिया अपने दोनों मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है.

Advertisement

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर 151 रनों का टारगेट दिया

मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 31 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. फिर ओपनर नजमुल हुसैन सांतो ने 55 बॉल पर 71 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 150 तक पहुंचाया. सांतो के अलावा अफीफ हुसैन ने 29 रन बनाए.

151 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 35 रनों पर ही टॉप-4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से सीन विलियमस ने मोर्चा संभाला, लेकिन टीम को आखिर में जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 43 बॉल पर 64 रनों की पारी खेली. जिम्बाब्वे ने 8 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए और 3 रनों से मैच गंवा दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement