Advertisement

ZIM vs BAN T20 World Cup: 'कोहली के जैसे जिम्बाब्वे फायदा नहीं ले सकी', नोबॉल विवाद में भारत-पाकिस्तान को लाए फैन्स, देखें रिएक्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में रोमांचक तरीके से 3 रनों से हराया. मैच में आखिरी बॉल पर काफी ड्रामा हुआ. सोशल मीडिया पर यह काफी सुर्खियों में छाया रहा. फैन्स ने इस ड्रामा को शेयर करते हुए भारत-पाकिस्तान मैच और विराट कोहली के नोबॉल विवाद को याद किया.

विराट कोहली नोबॉल विवाद (@BCCI). विराट कोहली नोबॉल विवाद (@BCCI).
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

ZIM vs BAN T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 'नोबॉल विवाद' एक अलग ही मामला हो गया है. खासकर आखिरी ओवर में तो नोबॉल ने काफी गर्मी बढ़ाई है. सबसे पहले यह मामला भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में सामने आया था. तब विराट कोहली ने इसका फायदा उठाकर टीम को जीत दिलाई थी.

Advertisement

अब दूसरी बार नोबॉल वाला मामला रविवार को हुए बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले में सामने आया. इस बार नोबॉल का फायदा जिम्बाब्वे को मिला था, लेकिन टीम के खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सके और बांग्लादेश ने उसे शिकस्त दी. आखिरी ओवर का यह ड्रामा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया और फैन्स इस नोबॉल मामले के बीच भारत-पाकिस्तान के रोमांच को ले आए.

कोहली ने नोबॉल और फ्रीहिट का उठाया था फायदा

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तब अंपायर ने स्पिनर मोहम्मद नवाज की फुलटॉस बॉल को कमर से ऊपर की नोबॉल करार दिया था. तब फ्रीहिट पर कोहली क्लीन बोल्ड हो गए थे, लेकिन उन्होंने नियमानुसार तीन रन भी दौड़ लिए थे. तब नोबॉल और आउट होने पर उसे डेड बॉल क्यों नहीं दी? इस तरह के दो विवाद पाकिस्तानी फैन्स ने काफी उठाए थे.

Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाड़ी फायदा नहीं उठा सके

मगर इस बार जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच अलग ही मामला रहा. यह कोई विवाद भी नहीं रहा. दरअसल, जिम्बाब्वे को आखिरी बॉल पर 5 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर नए बल्लेबाज ब्लेसिंग मुजारबानी मौजूद थे. उन्होंने आगे बढ़कर लंबा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने उन्हें स्टम्प आउट कर दिया. मगर अंपायर ने इसे नोबॉल करार दिया. 

इसका कारण था कि विकेटकीपर ने स्टम्प के आगे से बॉल पकड़ी थी. इस वजह से सभी खिलाड़ियों को दोबारा मैदान पर बुलाया गया और एक बॉल कराई गई. अब जिम्बाब्वे को 4 रन चाहिए थे, लेकिन मुजारबानी कोई रन नहीं बना सके. इस तरह बांग्लादेश ने 3 रनों से मैच जीत लिया.

कोहली की तरह जिम्बाब्वे ने फायदा नहीं उठाया

यह स्टम्प आउट होने का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. साथ ही एक यूजर ने कहा, 'नोबॉल अब चिंता का विषय बन गई है. जिम्बाब्वे टीम नोबॉल का फायदा नहीं उठा सकी. जैसे विराट ने नवाज की बॉल पर उठाया था. जिम्बाब्वे को सिर्फ 4 रन बनाने थे.'

भारत-पाकिस्तान के मैच में ये नोबॉल होती तो...

एक अन्य यूजर ने कहा, 'यदि ये सब भारत-पाकिस्तान के मैच में होता. तब ये नोबॉल का फैसला टीम इंडिया के पक्ष में दिया गया होता, तो यह बेहद गलत फैसला बताया जाता. हिप्पोक्रेसी' अन्य कुछ यूजर्स ने नोबॉल और रोमांच का जिक्र किया. एक यूजर ने कहा कि वह समझा कि मैच खत्म हो गया और वो नोबॉल का रोमांच लाइव देख ही नहीं सका.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement