Advertisement

Bappi Lahiri Death: सचिन-विराट ने दी बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि, लिखा- आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा!

69 साल के बप्पी दा ने मुंबई के एक अस्पताल में अंत‍िम सांस ली. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Bappi Lahiri passes away. Bappi Lahiri passes away.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • सचिन तेंदुलकर ने दी बप्पी दा को श्रद्धांजलि
  • विराट कोहली ने भी लिखा भावुक संदेश
  • बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन

मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया. 69 साल के बप्पी दा ने मुंबई के एक अस्पताल में अंत‍िम सांस ली. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बप्पी दा के संगीत ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया था.

सचिन तेंदुलकर ने बप्पी लाहिड़ी को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा- मैंने आपके संगीत का हमेशा से आनंद लिया है, खासतौर पर 'याद आ रहा है' गाने का. इस गाने को मैंने ड्रेसिंग रूम में कई बार सुना है. आपके टैलेंट की सीमा असीमित थी. आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा!

Advertisement

विराट कोहली ने भी बप्पी लाहिड़ी के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'आप भारतीय संगीत के एक प्रतीक थे, बप्पी लाहिड़ी आप बहुत याद आएंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले.' 

पिछले लगभग एक साल से बप्पी लाहिड़ी बीमार चल रहे थे, उन्हें अक्सर बीमारी की वजह अस्पताल जाना पड़ता था. बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद बॉलीवुड, राजनीति और खेल से जुड़ी कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement