Advertisement

प्रैक्टिस शुरू करना चाहते हैं मुश्फिकुर, बोर्ड ने कहा 'स्टेडियम में नहीं'

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुश्फिकुर रहीम और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास शुरू करने की गुजारिश नामंजूर कर दी.

Mushfiqur Rahim (Twitter) Mushfiqur Rahim (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास शुरू करने की गुजारिश नामंजूर कर दी. कोरोना वायरस महामारी के चलते सुरक्षा चिंताओं को लेकर ऐसा किया गया है.

बीसीबी ने कहा कि अभी मीरपुर स्टेडियम को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त नहीं किया गया है. बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘क्रिकबज’ से कहा,‘मुश्फिकुर ने हमसे संपर्क किया था. वह अभ्यास शुरू करना चाहते थे, लेकिन हमने उनसे कहा कि अभी सुरक्षित समय नहीं है. वे घर पर अभ्यास करें. अभ्यास महत्वपूर्ण है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है.’

Advertisement

कोरोना से जंग: शाहिद आफरीदी ने खरीदा मुश्फिकुर का यादगार बल्ला

उन्होंने कहा,‘कुछ और खिलाड़ी अभ्यास शुरू करना चाहते थे, लेकिन हमारा संदेश सबके लिए समान हैं. हम अपने स्टेडियमों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं, लेकिन अभी यह काम पूरा नहीं हुआ है.’

बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55000 से अधिक मामले पाए गए हैं और 746 लोगों की मौत हो चुकी है. चौधरी ने कहा,‘हम जल्दबाजी नहीं कर सकते. कई देशों में क्रिकेट बहाल हो रहा है. हम भी करेंगे, लेकिन अभी तारीख नहीं बता सकते.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement