Advertisement

BCCI का बड़ा फैसला, अब 60 नहीं 65 की उम्र में रिटायर होंगे मैच ऑफिशियल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मैच अधिकारियों और सपोर्ट स्टाफ को बड़ी राहत देते हुए उनकी रिटायरमेंट की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोत्तरी की है. शनिवार को कोलकाता में हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान यह फैसला लिया गया.

Ganguly and Shah (@PTI) Ganguly and Shah (@PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • मैच ऑफिशियल्स एवं सपोर्ट स्टाफ को बड़ी राहत
  • साठ के बजाय अब 65 की उम्र में होंगे रिटायर

BCCI AGM: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच अधिकारियों और सपोर्ट स्टाफ को बड़ी राहत देते हुए उनकी रिटायरमेंट की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोत्तरी की है. शनिवार को कोलकाता में हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान यह फैसला लिया गया.

बीसीसीआई ने अपनी 90वीं एजीएम के बाद एक बयान में कहा, 'मैच अधिकारियों और सपोर्ट स्टाफ की आयु सीमा 60 साल से 65 वर्ष तक बढ़ा दी गई है. इस फैसले से कई अंपायरों, स्कोरर्स और मैच रेफरी को लाभ मिलेगा.'

Advertisement

बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'अब हमारे पास दिशानिर्देश हैं, उन्हें सेवानिवृत्ति के लिए पांच साल का समय मिलेगा. एजीएम में, पूर्वोत्तर राज्यों, पुडुचेरी, बिहार और उत्तराखंड में क्रिकेट के विकास के लिए भी कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं.

अधिकारी ने आगे कहा, 'प्रत्येक राज्य संघ को 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और हर जगह इनडोर सुविधा विकसित करने पर बल दिया जाएगा. अन्य फैसलों में बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल में बृजेश पटेल और एमकेजे मजूमदार को शामिल किया है.

बयान में कहा गया है, 'भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में पहले से वहां हैं.'

इसके अलावा बीसीसीआई ने दौरा, कार्यक्रम एवं तकनीकी समिति, अंपायर समिति और दिव्यांग क्रिकेट समिति के गठन की भी घोषणा की.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement