Advertisement

धोनी की अगुवाई में जिम्बाब्वे दौरे पर नए खिलाड़ियों को मौका, वेस्टइंडीज टूर पर कोहली कप्तान

11 जून से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि इसके बाद होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई है.

महेंद्र सिहं धोनी और विराट कोहली महेंद्र सिहं धोनी और विराट कोहली
सूरज पांडेय/अतीत शर्मा/रसेश मंडानी
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद, 11 जून से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. जिम्बाब्वे दौरे के बाद होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन कोहली इस दौरे पर टीम की अगुवाई करेंगे.

Advertisement

 

चयनकर्ताओं ने बताया कि कोहली ने अपने हाथ में लगे टांकों के चलते आईपीएल के बाद आराम की मांग की थी जिसके चलते उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है. दूसरी तरफ धोनी ने जिम्बाब्वे दौरे पर जाने में काफी दिलचस्पी दिखाई थी. इसके साथ ही टीम को इस दौरे पर धोनी के अनुभव का भी काफी फायदा मिलेगा.

जिम्बाब्वे में होगी सीमित ओवरों की सीरीज
भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं जबकि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम चार टेस्ट खेलेगी. कोहली पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में घरेलू सीरीज के बाद से (श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज को छोड़कर) हर मैच में खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4 टेस्ट, 10 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement